नवा रायपुर : पूरा छत्तीसगढ़ का कंट्रोल नया रायपुर से हो रहा है, क्षेत्र के विकास एवं अनुशासन के लिए रोज कई आदेश निकल रहे हैं और उनका पालन भी हो रहा है , लेकिन दिया तले अंधेरा वाली कहावत भी नया रायपुर में ही देखने को मिल रहा है क्योंकि नवागांव के श्री सत्य साईं हॉस्पिटल के बाजू में रेलवे ट्रैक के किनारे लगातार 9 जेसीबी के माध्यम से ताबड़ तोड़ अवैध मुरूम खुदाई का कार्य चल रहा है और नया रायपुर के अधिकारी कुंभकर्णी निंद्रा में लीन है, ग्रामीणों का कहना है कि मुरूम उत्खनन का खेल रात के 11 बजे बजे शुरू होता है और सुबह 5 से 6 बजे बंद हो जाता है । उसके बाद दिन में अवैध भंडारण किए हुए मुरूम को जहां मांग रहती है वहां भेज दिया जाता है।
वही मंत्रालय के सामने कयाबांधा में बन रहे प्रधानमंत्री आवास के पीछे लगभग 4 से 5 हाईवा रात के 11 बजे से लगती है और इतना बेहताशा खुदाई करते हैं कि जमीन से पानी निकलना शुरू हो जाता है, वहीं सड़क के किनारे तक को खोदने से नहीं चूक रहे हैं और बड़ी ताजुब की बात है कि मंत्रालय से महज एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर यह खुदाई हो रहा है फिर भी अधिकारियों के संज्ञान में नहीं है।
आवाम दूत की टीम जब इस मामले की जानकारी तहसीलदार वीरेंद्र कुमार नेताम को दिया , तब उन्होंने स्थल निरीक्षण किया और अवैध उत्खनन की बात को स्वीकार किया।
क्या कहते हैं अधिकारी
मौके में जाकर देखा हूं मुरूम का अवैध उत्खनन हुआ है रात में टीम भेजा था, लेकिन गाड़ियां नहीं मिली, आज फिर रात में भेजता हूं।