शिक्षक सस्पेंड : छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले प्रधान पाठक निलंबित, शिकायत के बाद जेडी ने की कार्रवाई…
बालोद : छात्राओं से छेड़छाड़ करने और अपशब्द कहने वाले प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया गया है,बताया जा रहा है कि स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ एवं अशोभनीय व्यवहार करने एवं गलत ढंग से शरीर को स्पर्श करने वाले प्रधान पाठक को संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग आर.एल.ठाकुर ने निलंबित किया गया है, जानकारी के मुताबिक बालोद जिले के गुरूर विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यामिक शाला चिटौद में पदस्थ प्रधान पाठक कांशीराम साहू के विरुद्ध स्कूल में पढ़ाई कर रहे छात्राओं से छेड़छाड़ करने, अशोभनीय व्यवहार करने, अपशब्द कहने का आरोप था… जिसकी शिकायत की गई थी, जिसके बाद मामले की जांच की जा रही थी, वहीं अब जांच आधिकारी द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन में उक्त शिकायत प्रथम दृष्टिया सही पाई गई है, जिसके बाद प्रधान पाठक के ऊपर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है, इस बाबत संभागीय आयुक्त शिक्षा सम्भाग दुर्ग ने आदेश जारी कर दिया है।