Online satta App Case : ऑनलाइन सट्टे के मामले में मिनी गोवा बना तिल्दा नगर…
रवि कुमार तिवारी,
तिल्दा : ऑनलाइन सट्टा में शराब का कारोबार नगर में कुछ सालों में इस कदर बढ़ा है कि सभी साथ ही शहर में क्षेत्र का माहौल पूरी तरह से खराब हो चुका है कई सफेद पोश लंबे समय से इस कारोबार से जुड़े हुए हैं पहले ही विभिन्न प्रकार के कई सट्टा ऐप यहां संचालित है वही विशेष सूत्रों ने बताया है कि वर्तमान में सट्टे की लगभग 20 से 25 नया आईडी लाया गया है और नई आईडी लाकर कई नए लोग भी सट्टे के कारोबार में लिप्त हो गया जिसमें कुछ सफेद पोश वाले कुछ लोग भी शामिल है सट्टे का कारोबार शहर में इस तरह से फल फूल गया है जो की आने वाली युवा पीढ़ी इसकी गिरफ्त में आ चुकी है और पूरी तरह से बर्बाद हो रहे हैं साथ ही ऐसे गोरखधंधा से शहर का माहौल भी पूरी तरह से खराब हो चुका है शहर में रहने वाले तथा क्षेत्रवासी काफी समय से इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग निरंतर किया जा रहे हैं पर इस ओर अभी तक शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित नहीं हुआ है और कोई उचित/ कठोर कार्यवाही नहीं की गई है जिससे इसके हौसले बुलंद है और यह गोरख धंधा दिन-ब-दिन अपने कार्य क्षेत्र को विस्तारित कर रहा है अर्थात सुरसा के मुंह के समान बढ़ता ही जा रहा है जो आने वाले समय में क्षेत्र के युवाओं के भविष्य को निश्चित ही निगल जाएगा यदि समय रहते इस पर लगाम नहीं लगाया गया.