Raipur : असामाजिक तत्वों ने गोठान का चारदीवारी तोड़ मवेशियों को खदेड़ा, थाना में शिकायत..
रायपुर : लावारिस मवेशियों से धान की फसल को बचाने किसानों को काफी जद्दोजहद करना पड़ रहा है । अपने गांव की मवेशियों को तो किसान ग्रामीण व्यवस्था के तहत अंकुश में रख रहे हैं लेकिन बाहर से पहुंच रहे लावारिस मवेशियों ने किसानों को हलाकान कर रखा है । ग्राम टेकारी में ग्रामीणों ने ग्रामीण व्यवस्था के तहत पंचायत का सहयोग कर गोठान में त्रिस्तरीय चारदीवारी बना ऐसे मवेशियों को रख रहे हैं पर बीते 30-31 अक्टूबर के दरम्यानी रात में कतिपय असामाजिक तत्वों ने इस चारदीवारी को तोड़ मवेशियों को खदेड़ दिया जिनके द्वारा खड़ी फसल को काफी नुकसान पहुंचाया गया है । ग्रामीणों के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंदिर हसौद थाना प्रभारी सचिन सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंप ऐसे अज्ञात तत्वों की पतासाजी कर कार्यवाही का आग्रह किया है । सिंह ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ ठोस व प्रभावी कार्यवाही का आश्वासन दिया है ।
आज शनिवार की सुबह लावारिस मवेशियों को खेतों में देख ग्रामीणों का माथा ठनका । गोठान में जा जब निरीक्षण किया तो सीमेंट व लोहे के खंभे पर तार जाली लगा बनाये गये त्रिस्तरीय चारदीवारी को जगह-जगह टूटा पाया । इसे देख फसल बचाने जद्दोजहद कर रहे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया । जानकारी मिलने पर ग्राम प्रमुखों ने गोठान पहुंच निरीक्षण किया । ग्राम व गोठान में लगातार हो रहे चोरियों व असामाजिक गतिविधियों को देखते हुये थाना प्रभारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट करने का निर्णय ले श्री सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंप अज्ञात तत्वों के खिलाफ पतासाजी कर कार्यवाही करने व असामाजिक तत्वों से ग्राम को निजात दिलाने का आग्रह किया ।
निजात अभियान के तहत पुलिस प्रशासन का एक बैठक भी टेकारी में आयोजित करने के ग्राम प्रमुखों के आग्रह को श्री सिंह ने स्वीकार कर लिया । प्रतिनिधि मंडल में सरपंच नंदकुमार यादव , ग्रामीण सभा के अध्यक्ष रामनाथ वर्मा , उपाध्यक्ष गोवर्धन पटेल , कोषाध्यक्ष अशोक नायक , पूर्व अध्यक्ष द्वय हुलास राम वर्मा व भूपेन्द्र शर्मा एवं कृषक अग्राहित वर्मा शामिल थे ।