बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के कोटा में वैक्सीन से दो बच्चों की मौत के बाद सरकार एक्शन मोड में आ गई है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने राज्य स्तरीय जांच पूर्ण होने तक उस बैच की वैक्सिनेशन को बंद करा दिया है। राज्य सरकार ने 5 सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है। जांच कमेटी बिलासपुर पहुंच गई है।
जांच होने तक टीकाकरण रहेगा बंद
वैक्सीन से मौत मामले मे जिले के दौरे पर आए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल राज्य स्तरीय टीम गठित कर जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने आगे कहा कि जब तक जांच पूर्ण नहीं हो जाती है। तब तक उस बैच के वैक्सिनेशन को रोक दिया गया है। अगर इसमें किसी की लापरवाही सामने आती है तो कठोर करवाही की जाएगी।
दो दिन पहले हुई थी बच्चों की मौत
बता दें कि, दो दिन पहले कोटा के पटैता कोरीपारा में टीकाकरण के बाद दो नवजात बच्चों की मौत हो गई थी। दो दिन पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 7 बच्चों का टीकाकरण किया गया था। शनिवार को दोनों बच्चों की मौत हो गई है। वहीं 5 बच्चों को ऑब्जर्वेशन के लिए सीएचसी में भर्ती किया गया है।