रायपुर : छत्तीसगढ़ में बलात्कार की बढ़ती घटनाओं पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति गरमा गई है। सोमवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने छत्तीसगढ़ में बलात्कार की घटनाओं पर केंद्र और राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में बलात्कार की घटनाएं चिंताजनक रूप से बढ़ रही हैं और सरकार केवल लीपा-पोती कर रही है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस का समूचा राजनीतिक चरित्र शुरू से महिला विरोधी रहा है। नैना साहनी, जेसिका लाल की हत्या के मामलों की याद दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस प्रवक्ता श्रीनेत आज जिस कुर्सी पर बैठी हैं, कभी उस कुर्सी पर बैठने वाली कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के साथ इसी छत्तीसगढ़ में क्या कुछ नहीं घटा? उन्हें कमरे में बंद करके उनसे दुर्व्यवहार किया गया और कांग्रेस के प्रदेश से लेकर केंद्रीय नेतृत्व तक आँसू बहातीं राधिका खेड़ा ने गुहार लगाई, लेकिन जब उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई तो विवश होकर कांग्रेस से उनको इस्तीफा देना पड़ा।
बीजेपी नेता ने श्रीनेत से सवाल किया कि वह बताएँ कि प्रियंका चतुर्वेदी और महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव ने कांग्रेस क्यों छोड़ी? गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस में महिलाओं का न कोई सम्मान है, और न ही महिलाओं का आत्म-सम्मान सुरक्षित है।