रायपुर। राजधानी रायपुर में स्वास्तिक ग्रुप के मालिक नरेंद्र अग्रवाल के खिलाफ एक बिल्डर से प्रोजेक्ट दिलाने के नाम पर लाखों रुपए लिए जानें की शिकायत पुलिस में की गई है।
शिकायत पत्र के अनुसार शिकायतकर्ता ने इस रकम का भुगतान करने के लिए नरेंद्र अग्रवाल से संपर्क किया तो वो पिछले दो सालों से पैसे लौटाने में टालमटोल कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस एडवांस रकम की कुल राशि ढाई करोड़ रुपए से अधिक है।
शिकायतकर्ता ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि स्वास्तिक ग्रुप के मालिक नरेंद्र अग्रवाल ने कई लोगों से पैसे लेकर उसे दबा रखा है। प्रभावित लोग यहां-वहां चक्कर काटने और बार-बार दौड़ने को मजबूर हो गए हैं।
शिकायतकर्ता का कहना है कि पुलिस में इस बात की शिकायत करने के बाद कई और भी मामले खुल सकते हैं। हालांकि इस शिकायत के संबंध में स्वास्तिक ग्रुप की ओर अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आ पाई है।