छत्तीसगढ़
NIA Raid: अबूझमाड़ के घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में NIA की टीम की छापेमारी, 4 माओवादी गिरफ्तार…
NIA की टीम ने अबूझमाड़ के घोर नक्सल प्रभावित इलाके में छापेमारी की, जिसमें 4 माओवादी की गिरफ्तारी हुई है, जबकि 35 माओवादियों के नाम भी सामने आये हैं. NIA की टीम ने अबूझमाड़ के अति संवेदनशील इलाके ओरछा, कस्तूरमेटा, मंडाली और मल्कल गांव में छापा मारा है. बता दें कि एआईए की टीम ने यह छापेमारी नारायणपुर माओवादीयों द्वारा 20 मार्च 2023 को मार्ग अवरुद्ध करने मामले में की है.