कबीरधाम
गोंडवाना समाज के झंडा के अपमान पर भीड हिंसक हुआ,SP की अंगुली, तो ASP का टूटा हाथ, निरीक्षक सहित कई पुलिसकर्मी घायल…
कवर्धा । गोंडवाना समाज के झंडा के अपमान पर भीड हिंसक हो गयी। बेकाबू भीड़ ने पुलिस के साथ हाथापाई की है। उग्र भीड़ ने पुलिसवालों पर हमला बोल दिया। झड़प में एसपी लाल उमैद सिंह की अंगुली टूट गयी है, वहीं एएसपी का हाथ टूट गया है। झड़प के दौरान एक टीआई का सर फूट गया है, जबकि वहीं कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गये हैं। प्रदर्शन के दौरान पत्थरबाजी में कई पुलिसवालों को गंभीर चोट आयी है। घटना स्थल पर एसपी जनमजय मोहबे और एसपी डॉ लाल उम्मैद सिंह मौजूद हैं। भीड़ को समझाने की कोशिश जारी है।