CG : उप स्वास्थ्य केंद्र की CHO ड्यूटी से 8 माह से गायब…
रायपुर : राजधानी से मात्र 40 किमी दूर धरसीवा विधान सभा का ग्राम पंचायत पचरी के उपस्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी गोमती धीवर अपने ड्यूटी से 8 माह अनुपस्थित हैं और उनका फोन भी लगातार बंद आ रहा हैं.
पचरी उपस्वास्थ्य केंद्र पर 5 गांव की गर्भवती महिलाये स्वास्थ्य जाँच के लिए और बच्चे टीकाकरण के लिए आश्रित हैं जो सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के लगातार अनुपस्थित रहने से प्रभावित हो रहा हैं और इन 5 गांव की गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए 7 किमी.दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरोरा जाना पड़ रहा हैं वर्तमान में पचरी उपस्वास्थ्य केंद्र ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक ओमप्रकाश साहू के भरोसे चल रहा हैं जो ज्यादा समय विभागीय कार्य में बाहर रहता हैं जिसके कारण उपस्वास्थ्य केंद्र में हमेशा ताला लगा रहता है जिससे ग्रामीणों में काफी गुस्सा देखा जा रहा हैं शासन के द्वारा ग्रामीणों उत्तम स्वास्थ्य लाभ के उद्देश्य से लाखों रूपये खर्च करके उपस्वास्थ्य केंद्र का भवन का निर्माण कराया गया हैं भवन के प्रथम तल में कर्मचारियों को के रहने के लिए सर्व सुविधा युक्त क्वाटर का निर्माण कराया गया हैं लेकिन उच्च अधिकारियों के उदासीनता के कारण ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा हैं.
जन्म प्रमाण पत्र के लिए भटक रहे ग्रामीण
8 माह पूर्व जिन महिलाओं का प्रसव पचरी उप स्वास्थ्य केंद्र में हुआ हैं उनका जन्म प्रमाण पत्र आज तक नहीं बन पाया हैं क्योंकि जन्म प्रमाण पत्र बनाने का ID और पासवर्ड गोमती धीवर के पास हैं और उसके ID और पासवर्ड किसी दूसरे को नहीं दिया गया हैं जिसके कारण ग्रामीण अपने बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र के लिए भटक रहे हैं.
उप स्वास्थ्य केंद्र का रखरखाव प्रभावित
शासन के द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र के रखरखाव के लिए समय समय पर उप स्वास्थ्य केंद्र के बैंक खाता पर राशि जारी किया जाता हैं और उस खाता का संचालन सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा किया जाता हैं लेकिन गोमती धीवर ने किसी को प्रभार नहीं दिया हैं जिसके कारण पैसा का आहरण नहीं हो पा रहा हैं और उप स्वास्थ्य केंद्र का रखरखाव के साथ-साथ छोटे छोटे काम नहीं हो पा रहे हैं.
जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो स्वास्थ्य मंत्री का बंगले का करेंगे घेराव .. सरपंच
इस मामले में ग्राम पंचायत पचरी के सरपंच अभिषेक वर्मा ने कहा की इस समस्या से लगता स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लगातार अवगत करने के बाद भी गम्भीरता नहीं लिया जा रहा हैं और गांव वालो में बहुत गुस्सा हैं जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीणों के साथ स्वास्थ्य मंत्री के बंगले का घेराव करेंगे