रविकुमार तिवारी,
तिल्दा / खरोरा : तिल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत रायखेड़ा में आज 5 सितंबर शिक्षक दिवस एवं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जन्म अवसर पर ग्रामोदय गुरु गौरव सम्मान 2024 का आयोजन स्थानीय सरपंच के दिशा निर्देश पर शाला समिति और ग्राम वासियों की सहभागिता में आयोजित किया गया जिसका उद्देश्य शिक्षकों का सम्मान करना और उनके देश समाज के प्रति किये जा रहे समर्पण को याद करना और प्रोत्साहित करना था।
इस महती आयोजन में पंचायत प्रतिनिधि की अहम भूमिका रही उनके द्वारा इस कार्यक्रम को योजनाबद्ध तरीके से सफल बनाने का प्रयास और साथ ही छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने का कार्य किया गया जो एक सराहनीय पहल है जिसमें पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामवासी का भी पूर्ण समर्थन रहा जिससे कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जनपद एवं वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि संतोष कुमार कुर्रे की अहम भूमिका रही साथ ही शाला परिवार से बात करने पर पता चला की संतोष द्वारा निरंतर ही शिक्षा, स्वकच्छता, सांस्कृतिक सामाजिक के कार्यों में हमेशा ही सहयोग एवं प्रोत्साहन मिलता रहता है इसी कड़ी में आज के कार्यक्रम की सहभागिता शासकीय/निजी/प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक/हाईस्कूल/उच्चतर माध्यमिक/सेजेस शाला रायखेड़ा वि.खं.तिल्दा ,जिला रायपुर (छ. ग.) अकादमिक/ क्रीड़ा/सामाजिक/ सांस्कृतिक /साहित्यिक आदि विभिन्न क्षेत्रों में शालेय/शिक्षकीय गरिमा के अनुरूप आदर्श आचार,विचार,व्यवहार का पालन करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली गौरवान्वित करना था।
हम इन्हें “ग्रामोदय गुरु गौरव सम्मान” से अलंकृत करते हुए उज्ज्वल भविष्य, सुखी,समृद्ध जीवन की कामना करते हैं। इसके शुभेच्छु-ग्राम पंचायत परिवार -रायखेड़ा रहे कार्यक्रम का संचालन कार्य शिक्षक मुकेश नायक के द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से व्यख्याता गजेंद्र कुमार वर्मा /प्रभारी प्राचार्य स्वामी आत्मानंद शा. अंग्रेजी / हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय रायखेड़ा को शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित किया गया साथ ही सम्मिलित स्कूल के शिक्षक- शिक्षिकाओं के साथ पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा विविध प्रकार के सांस्कृतिक प्रस्तुति से समा बाँधा गया एवं जीवन में शिक्षा तथा शिक्षक के भूमिका को प्रदर्शित किया गया उक्त आयोजन एक निश्चित ही अनुकरणीय पहल है जिससे छात्रों में शिक्षा के प्रति उत्साह और शिक्षकों के मध्य मित्रवत पारस्परिक संबंध स्थापित हो स्वामी आत्मानंद शा.उत्कृष्ट विद्यालय अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम प्राचार्य गजेंद्र कुमार वर्मा, जितेंद्र कुमार वर्मा, ज्योति कश्यप, स्मृति दबड़घाव, मोती सिंह व अन्य पूर्व माध्यमिक विभाग विष्णु प्रसाद वर्मा, सी लीला राव, मनोज कुमार गिलहरे व अन्य प्राथमिक विभाग ईश्वरदास भारती, महेंद्र कुमार वर्मा, तारकेश्वर प्रसाद नायक व अन्य प्राथमिक शाला भाटापारा ओमप्रकाश वर्मा, दिलीप वर्मा सरस्वती शिशु मंदिर रायखेड़ा थनेंद्र सोनवानी प्रधानाचार्य, मंजू वर्मा, केसर वर्मा व अन्य अंग्रेजी माध्यम प्रभारी नितिन अग्रवाल, निर्मला यादव, आस्था शुक्ला प्रभारी माध्यमिक, अभिनेश्वर सिंह, प्रभारी प्राथमिक विभाग तनु अग्रवाल, अंजलि मीरानी, दीपा पटेल रूम टू रीड व अन्य शिक्षक-शिक्षिकाए गरिमामयी उपस्थिति रही इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान शाल एवं श्रीफल से किया गया जिसके तहत ईश्वरी प्रसाद शर्मा, बिसाहू राम वर्मा, अंगद राम वर्मा, वेंकटेश्वर प्रसाद वर्मा सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस वर्ष से पंचायत द्वारा नव विधान निर्माण कर “ग्रामोदय गुरु गौरव सम्मान” पारित कर प्रति वर्ष के लिए एक नई परंपरा की शुरुआत करते हुए इस वर्ष 2023-24 के लिए प्रभारी प्राचार्य गजेन्द्र कुमार वर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ग्राम पंचायत रायखेड़ा द्वारा प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, श्रीफल ,शाल व प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। साथ ही प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं हायर सेकेंडरी के शिक्षकों का भी श्रीफल, डायरी तथा कलम देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि संतोष कुर्रे ने अपने उद्बोधन में कहा की शिक्षक समाज के लिए त्याग और तपस्या करता है ताकि भावी पीढ़ी का निर्माण अच्छे से हो सके।
शिक्षक ही वह व्यक्ति है जो अपना सब कुछ न्योछावर कर समाज और देश के भावी पीढ़ी के नवनिर्माण के लिए अपना बलिदान करता है। शिक्षक एक कुम्हार की भांति होता है जो व्यक्ति को एक सांचा के रूप में डालकर जीवन के उच्च नीच रास्तों पर संघर्ष करने के लिए प्रेरणा देते रहता है। शिक्षक का जीवन हमेशा अनवरत चलते रहता है।
इस अवसर पर देवव्रत नायक पूर्व अध्यक्ष जनपद अध्यक्ष तिल्दा, ठाकुर राम वर्मा पूर्व सरपंच, खिलावन प्रसाद शर्मा पूर्व सरपंच,भक्तु राम बघेल, बालकृष्ण वर्मा, पेमेंद्र वर्मा, जनक वर्मा भुलऊं राम वर्मा , नितिन अग्रवाल, आस्था शुक्ला, तनु अग्रवाल, प्रधानपाठक ईश्वर दास भारती, प्रधानपाठक बिष्णु प्रसाद वर्मा प्रधानपाठक ओमप्रकाश, प्रधानाचार्य थनेन्द्र सोनवानी, गजानंद वर्मा ,प्रवीण नायक दीपा पटेल, सहित शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे सरपंच प्रतिनिधि द्वारा आगे अपने वक्तव्य मे शिक्षा और शिक्षक की जीवन में महत्ता को बच्चों के समक्ष अपने शब्दों में प्रेषित किया और इस सम्मान की भावना को आत्मसात कर जीवन में आगे बढ़ने के मूलमंत्र के रूप में प्रतिपादित किया गया, आपको ज्ञात हो की आज पुरे देश में डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन जी के अवतरण दिवस को शिक्षक दिवस के रूप मे मनाया जाता है हमारे देश में प्राचीन समय से ही गुरु शिष्य परम्परा को आत्मसात करने की रीति रही है और यही रीति हमें विश्व में एक विशेष स्थान प्रदान करता है जिससे हम विश्व गुरु कहलाते है इस परम्परा से हम शिक्षक को एक पालक, संचालक, और मित्र की प्रकाष्ठा में देखते है जो जीवन की अनेक पहलू में हमारा पथ प्रदर्शन करती है और हमारे जीवन में गुरु से मिली शिक्षा अपनी महती योगदान को प्रदर्शित करती है, हमारे शास्त्रों में तो गुरु को भगवान् से भी बढ़कर बताया गया है क्योंकि इन्ही के मार्गदर्शन से हमें भगवान् का ज्ञान होता है एक शिक्षा ही है जिसका ना कभी अंत होता है ना ही बाँटवारा किया जा सकता है और ना ही चोरी होती है यह वह धन है जिसे हम जितना दूसरों में बांटते है यह निरंतर बढ़ती रहती है और यही एक उत्कृष्ट और सफल शिक्षा की पहचान है।