किरंदुल : आरोपी से बरामद सामग्री – काटे व छिले गये केबल तार करीबन 06 नग प्रत्येक केबल तार की लंबाई करीबन 06 मीटर. व साथ में लोहे का एक प्लेट जिसका वजन लगभग 70 कि.ग्रा.. कुल कीमती करीबन 28500/- रू., घटना में प्रयुक्त 02 नग छोटे चाकू, 02 नग हेक्सा ब्लेड, 02 नग मोटर सायकल
दिनांक 10.09.2024 को प्रार्थी संदीप कुमार पाठक आई.आर.एक्जिक्युटिव एल एंड टी कंपनी किरन्दुल थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट कराया कि दिनांक 10.09.2024 की रात्रि करीबन 01.30 बजे 1.भूपेन्द्र ताती पिता पंजाम ताती उम्र 19 वर्ष निवासी गायतापारा, टिकनपाल, 2. बामन ताती पिता हुंगा ताती उम्र 21 वर्ष निवासी डुमापारा, टिकनपाल, (वर्तमान सिक्युरिटी गार्ड एल एंड टी कंपनी) 3. बुधराम कड़ती पिता आयतु कड़ती उम्र 30 वर्ष निवासी मंझारपारा मदाड़ी, 4. हिड़मा मरकाम पिता हुर्रा मरकाम उम्र 26 वर्ष निवासी मड़कामीरास द्वारा 02 मोटर सायकल से चोरी करने की नीयत से एल एंड टी कंपनी के स्टोर के पास रखे केबल ड्रम से केबल काट- छील कर ले जा रहे थे, जिन्हें उपस्थित सिक्युरिटी गार्ड द्वारा पकड़ा गया।
प्राथी की रिपोर्ट पर थाना किरन्दुल में अपराध क्रमांक 62/2024 धारा 303(2), 329(3), 3(5) बी.एन.एस. कायम कर बी.एन.एस.एस. की धारा 35(1)(b)(ii) के तहत कार्यवाही की गई है।