रायपुर : छत्तीसगढ़ में SI भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने मुंडन कराया । इससे पहले भीख मांगना.. दुर्ग से रायपुर तक मैराथन… बरसते पानी में धरना… यहां तक की इच्छामृत्यु तक की मांग.. ऐसे कई जतन ये अभ्यर्थी कर चुके हैं।
सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2018 का परिणाम जारी नहीं होने से नाराज अभ्यर्थियों ने अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। रायपुर के तेलीबांधा तालाब के पास अभ्यर्थियों ने सामूहिक मुंडन कराया है। अभ्यर्थियों की मांग है कि राज्य सरकार जल्द से जल्द उनका रिजल्ट घोषित करे।
अभ्यर्थियों का कहना है कि वे गृहमंत्री से मिलने के बाद ही प्रदर्शन खत्म करेंगे और अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो महिला अभ्यर्थी भी मुंडन कराएंगी। इसके अलावा अभ्यर्थी आमरण अनशन और अलग-अलग तरीकों से प्रदर्शन जारी रखेंगे। विरोध प्रदर्शन से सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है।