छत्तीसगढ़दुर्ग

CG BREAKING : गणेश पंडाल के साउंड बॉक्स की तेज आवाज से हुआ विवाद, आहत होकर अधेड़ ने कर ली आत्महत्या..

दुर्ग। जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां गणेश पंडाल में तेज आवाज में साउंड बॉक्स बजाने को लेकर देर रात को विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष थाने तक पहुंच गए, थाने में समझाइश देकर दोनों पक्षों को घर भेज दिया गया। लेकिन विवाद से आहत होकर 55 वर्षीय धनु लाल साहू ने अपने जीवन लीला समाप्त कर ली।

दरअसल पूरा मामला दुर्ग ज़िले के भिलाई स्थित हथखोज का है। जहां एक समिति द्वारा गणेश पंडाल में गणेश जी बैठाए गए है, तो वही समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा तेज आवाज में रोजाना साउंड बॉक्स बजाए जाते हैं, इसी बीच पड़ोस में ही रहने वाले धन्नू लाल साहू जो की हार्ट के पेशेंट भी है, उन्होंने कई बार समिति के लोगों से निवेदन किया था, कि वह कम आवाज में साउंड बॉक्स बजाया करे, लेकिन समिति के सदस्य नहीं माने,तो वही कल देर रात जब तेज आवाज में साउंड बॉक्स बजाने लगा, तो धननु लाल साहू ने फिर एक बार निवेदन किया और समिति के लोगों को यह भी बताया कि वह हार्ट का पेशेंट है। इसलिए कम आवाज में साउंड बॉक्स बजाया जाए। लेकिन समिति के लोगों ने साउंड बजाने की परमिशन और गणेश बैठने की परमिशन के कागजात मृतक धन्नू साहू के मुंह पर दे मारा, जिसके बाद मृतक धननु लाल साहू पूरी तरह आहत हो गया और घर में ही स्टोर रूम में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, सुबह परिजनों ने फांसी के फंदे पर अपने परिवार के मुखिया को दिखा तो वह भी हाथ पाव रह गए, मृतक धनु लाल साहू के अमर से एक सुसाइडल लेटर भी बरामद हुआ है। जिसके बाद इसकी पुलिस को सूचना दी सूचना मिलने के बाद धनु लाल साहू को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल इस पूरे मामले पर पुलिस की विवेचना जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button