घर में इस खास दिन लगाएं तुलसी का पौधा, सदा बनी रहेगी सुख-समृद्धि, 12 महीनों में इस महीने का है विशेष महत्व…
नई दिल्ली : हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे को पवित्र और पूजनीय पौधा माना गया है और इसलिए इसकी पूजा भी की जाती है. आपने शाम के समय इस पौधे के पास दीया जलाते हुए भी देखा होगा और समय-समय में तीज त्योहार पर इसकी पूजा होते भी. लेकिन, क्या आप जानते हैं इस पौधे को घर में लगाने से पहले के कुछ नियम भी बताए गए हैं. तुलसी के पौधे को यदि आप अपने घर में लगाने जा रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसके लिए कौन सी दिशा सही है. किस समय और किस दिन इसे रोपना या लगाना शुभ होगा. क्योंकि, वास्तु शास्त्र में तुलसी के पौधे को रोपने संबंधित कई नियम बताए गए हैं, जिससे आपके घर में हमेशा खुशहाली बनी रहती है. आइए जानते हैं इसके बारे में भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से.
घर में किस महीने में लगाएं तुलसी का पौधा
जब आप अपने घर में तुलसी का पौधा लगाने का मन बना रहे हैं तो यहां ध्यान देना जरूरी होगा कि महीना और दिन कौन सा हो? वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी का पौधा लगाने के लिए कार्तिक का महीना सबसे अधिक शुभ माना गया है.
घर में किस दिन लगाएं तुलसी का पौधा
वहीं दिन की बात करें तो, तुलसी का पौधा घर में लगाने के लिए गुरुवार का दिन सबसे शुभ माना गया है क्योंकि, तुलसी भगवान विष्णु को अत्यधिक प्रिय हैं और गुरुवार भी उनका प्रिय दिन है. ऐसी मान्यता है कि यदि आप तुलसी का पौधा गुरुवार के दिन लगाते हैं तो आप पर सदैव भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है.
इस दिन नहीं करना चाहिए स्पर्श
तुलसी के पौधे को आप घर में लगाते हैं तो ध्यान रखें इसके लिए पूजा करने संबंधित कुछ नियम हैं. इनमें से एक है स्पर्श नहीं करना. आप कभी भी भूलकर भी रविवार और एकादशी तिथि के दिन तुलसी के पौधे को स्पर्श ना करें. धार्मिक मान्यता अनुसार, इन दोनों ही दिन तुलसी माता भगवान विष्णु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और इसलिए ना ही इन दिनों में तुलसी को छूना चाहिए और ना ही जल देना चाहिए.