एजुकेशन
CG NEWS : सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा का आयोजन कल से, कलेक्टर ने निर्धारित समय से आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र में पहुँचने का आग्रह…
रायपुर। संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा का आयोजन आगामी 20 सितंबर से किया जाएगा। यह परीक्षा 20, 21, 22 व 28 और 29 सिंतबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली में सुबह 9 से 12 बजे व दूसरी पाली में दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक होगी। परीक्षा संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर उत्तम प्रसाद रजक को प्रभारी अधिकारी परीक्षा शाखा एवं रोजगार अधिकारी केदारनाथ पटेल को कंट्रोल रूम प्रभारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने निर्धारित समय से आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचने का आग्रह किया है.