
कोंडागाँव। जिले के धनोरा थाना में पदस्थ बस्तर फाइटर के जवान ने पिस्टल से अपनी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह मामला ग्राम बारदा का बताया जा रहा है। जवान ग्राम बारदा निवासी हरिलाल नाग है जो बस्तर फाइटर का जवान था और वह धनोरा थाना में पदस्थ था। घटना बीती मध्य रात्रि की बताई जा रही, घटना स्थल पर पिस्टल और मोबाइल फोन पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। मृतक जवान के पास पिस्टल का मिलना और पिस्टल लेकर घर पर पहुंचना यह अपने आप में बड़े सवाल खड़ा कर रहा है। फिलहाल उरन्दाबेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है।