रवि कुमार तिवारी,
खरोरा : मिली जानकारी अनुसार तिल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मुरा के बस्ती अंदर व घनी आबादी के बीचों बीच सड़क बना हुआ है जो बंगोली व खरोरा मुख्य पहुंच मार्ग है। साथ ही पूरा गाँव गिट्टी क्रेसर तथा अडानी पावर प्लांट से लगा हुआ है जिससे निरंतर भारी वाहन गुजरते रहते है और रोड के किनारे ही विभिन्न शासकीय परिसर के साथ-साथ स्कूल भी लगा हुआ है जिससे कभी भी अप्रिय घटना होने की सम्भवना बनी रहती है
यहां ग्राम में मुख्य मार्ग पर ही प्राथमिक व हाईस्कूल है जहाँ 3 से 400 बच्चों का स्कूल आना जाना है तथा इसके अलावा घनी आबादी बसा हुआ है जहाँ पर हाईवा व अन्य भारी वाहन का दिनभर आना-जाना जारी है। जिससे आकस्मिक दुर्घटना से इंकार नही किया जा सकता ।
उक्त समस्या को लेकर पूर्व मे भी ग्रामिणों द्वारा खरोरा तहसीलदार को आवेदन देकर समस्या से अवगत करवाया गया है परंतु समस्या जस की तस बनी हुई है, किसी प्रकार की कोई कार्यवाही व राहत मुरा ग्रामवासियों को नहीं मिला है।
एक बार पुनः खरोरा तहसीलदार, कलेक्टर महोदय रायपुर, अनुविभागीय अधिकारी रायपुर तिल्दा-नेवरा तथा थाना प्रभारी खरोरा को खूबचंद वर्मा संयुक्त सचिव मजदूर कॉग्रेस खरोरा तथा ब्लॉक कॉग्रेस मजदूर अध्यक्ष रेशम वर्मा ने उक्त समस्या पर त्वरित कार्यवाही की माँग करने हेतू ज्ञापन सौंपा गया और आशा रखा गया है की त्वरित कार्यवाही कर आमजन को संतुष्ट किया जायेगा