इस राज्य में देश का सबसे छोटा रेल रूट, दूरी सिर्फ तीन किलोमीटर, सफर है 9 मिनट…
नई दिल्ली : भारत में प्रतिदिन 2 से 3 करोड़ लोग ट्रेन से सफर करते हैं. इसमें ट्रेन कश्मीर से कन्याकुमारी और गुजरात से अरूणाचल तक रेलवे देश के एक कोने को दूसरे कोने से जोड़ती है.लेकिन इन ट्रेनों में एक ऐसी भी ट्रेन है जो मात्र 3 किलोमीटर की दूरी तय करती है, पर इसका किराया जानकर आप चौंक जाएंगे.दुनिया में भारत का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. लेकिन देश का सबसे छोटा रेल रूट महाराष्ट्र में है. ये है नागपुर से अजनी तक का सफर. इसकी दूरी सिर्फ 3 किलोमीटर है. इस दूरी को ट्रेन से तय करने में महज 9 मिनट लगते हैं. वहीं इस रूट पर एक नहीं बल्कि कई ट्रेनें चलती हैं. इस ट्रेन का सफर मुख्य रूप से नागपुर मध्य, पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम की यात्रा करने वाले लोग ही करते हैं. बता दें कि नागपुर से अजनी तक 9 मिनट की रेल यात्रा करने का किराया काफी महंगा है.
इसमें जनरस श्रेणी का टिकट 60 रुपये का है, तो स्लीपर क्लास का टिकट 145-175 रुपये है. वहीं एसी- थर्ड का टिकट 555 रुपये, एसी-सेकेंड का टिकट 760 रुपये और एसी-फर्स्ट का टिकट 1,155 रुपये है.वहीं दूसरी तरफ देश के सबसे बड़े ट्रेन रूट की बात करें तो सबसे बड़ा रेल रूट कन्याकुमार से डिब्रूगढ़ है. इसमें ट्रेन 4300 किलोमीटर की दूरी 80 घंटे में तय करती है. इतना ही नहीं यह ट्रेन 9 राज्यों गुजरते हुए 57 स्टेशन पर रुकती है. यह दुनिया का 24वां सबसे बड़ा रेल रूट माना गया है.