गरियाबंदछत्तीसगढ़

CG NEWS : प्रधान मंत्री आवास योजना में पात्र हितग्राहियों को नहीं मिल रहा लाभ…

  • सर्वें सूची पर भी उठ रहे सवाल
  • गरीब परिवार अपने पारी की ताक रहे रास्ता
  • कौन सुनेगा इनकी फरियाद

रवि कुमार तिवारी, 

गरियाबंद/आरंग : मिली जानकारी अनुसार पहली घटना गरियाबंद जिले से है जिसमे हितग्राही का सब्र का बाँध आज टूट गया और हमारी टीम को आज रोते बिलखते अपने आंसू पोछते हुए अपनी पीड़ा का बखान किया गया गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक से सोरीद खुर्द की एक विधवा महिला हितग्राही बुधयारीन बाई निषाद का है जिसका एक पुत्र है और वह भी विकलांग है घर मे कोई आय का साधन नहीं होने से घर अब जर्जर हो गया है तथा कभी भी टूट सकता है और अप्रिय घटना घटित हो सकती है पर देश के यशस्वी प्रधान सेवक मोदी पर इनका भरोसा आज भी क़ायम है और इसी आशा से ये अपनी गुहार लगा रहा है इसी संबंध में इनके पुत्र परमानंद निषाद से चर्चा हुई उनके द्वारा छुरा ब्लॉक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को एक आवेदन प्रस्तुत किया गया है जिसमे दर्शाया गया है की प्रधान मंत्री आवास हेतु पंचायत में ग़रीबी रेखा सर्वें सूची में इनका नाम 78 नंबर पर दर्ज है लेकिन अभी तक इनका आवास नहीं बना है और वर्तमान में भी कोई राशि नहीं आयी है तथा गाँव के अन्य विधवा औरतों का आवास बन चूका है इनके द्वारा आवेदन के रूप में विकसित भारत शिविर, ग्राम पंचायत सचिव, आदि को प्रेषित किया जा चूका है ज्ञात हो की पांच वर्ष तक हमारे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी जिसके कारण आवास योजना का कार्य रुका हुआ था पर जब से बीजेपी की सरकार आयी है गरीबों के आशाओं को जैसे पंख सा लग गया है पर जमीनी स्तर पर कार्यवाही शून्य होने से इनकी आशा टूटने लगी है, यह समस्या एक जगह की नहीं है बहुतायत जगह यह समस्या आम ही देखने को मिल जाता है जिसमे ग्रामीण क्षेत्र के अति गरीब परिवार इस महती योजना से वंचित रह जाता है जिसका मुख्य कारण ग्रामीण स्तर पर किये जा रहे सर्वें की पार्दर्शिता की कमी या इस परिवार की अन्य कारणों से उपेक्षा होना ग्राम सभा का आयोजन ना होना तथा जिम्मेदार अधिकारी की कार्यप्रणाली ढीली होना है जिससे वास्तविक हितग्राही इस योजना के लाभ से वंचित हो जाता है

इसी प्रकार दूसरी घटना आरंग ब्लॉक के ग्राम पंचायत अछोली के आश्रित ग्राम करमा की है जहाँ योजना लाभ मे कई विषमताये मिली है हितग्राही करमा गाँव के राजो बाई यादव जो लगभग 70 वर्ष की एक वृद्ध महिला है जिसका परिवार मे एक पुत्र है जो उपरोक्त हितग्राही की तरह ही मंद्बुद्धि है और अपना पालन पोषण हेतु बकरी पर आश्रित है इनका आय का कोई और साधन नहीं होने से पूरी तरह शासन पर आश्रित है वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे महतारी वंदन योजना से ही इनका जीवन चल रहा है वही इनको जो पेंशन मिलता था वह भी अब महतारी वंदन योजना में जोड़ कर दिया गया है जिससे एक सिमित लाभ ही मिल पाता है वही इनके पुत्र छबि यादव भी विकलांगता के अंतर्गत आवश्यक अर्हता रखते है पर शासन के नियम अनुकूल दस्तावेज नहीं होने के कारण इन्हे पेंशन नहीं मिल पाता जिससे इनका जीवन बहुत कठिन हो गया है साथ ही घर की स्थति बहुत ही जर्जर है कभी भी गिर सकती है.

पंचायत के ग़रीबी सूची में तो इनका नाम है पर अभी तक इन्हे योजना का लाभ नहीं मिल पाए है इस विषय में ग्राम के सरपंच शिव गेंडरे से बात करने पर पता चला की इस ओर प्रयास किये गए है जो भी समस्या आ रही थी वो जो दो चार दिन मे ठीक हो जायेगा.

उसी प्रकार गाँव के ही रामप्रसाद यादव की भी स्थति है 60 वर्षीय राम प्रसाद का कहना है की हर बार हर सरपंच आपका आवास होगा होगा कहते है पर अभी तक लाभ नहीं मिला जबकि गाँव मे अन्य सक्षम लोगो को इस योजना का लाभ पांच वर्ष पूर्व ही मिल गया है हम यहां पिछले 50-60 वर्षो से निवास कर रहे है और इसी ग़रीबी में अपना जीवन निर्वाह कर रहे है.

भूमिहींन होने के बावजूद पर भी हमें किसी भी प्रकार की पेंशन नहीं मिली है और आवास योजना का हम अभी तक राह ही देख रहे है पता नहीं कभी मिलेगा की नहीं इनकी चार लड़कियां है जिसमें दो विवाहित है और दो अभी पढ़ाई कर रहे है पिछले वर्ष एक दुर्घटना मे इनकी सेहत खराब हो गयी जिससे कर्ज भी बढ़ गया है और साथ ही घर के पास पानी निकासी का मार्ग नहीं होने से नाली नहीं बनी है जिससे कच्चे मकान मे सिड़ आने के कारण मकान हर बरसात हमें खराब हो जाता है जिससे कर्ज लेकर जैसे-तैसे रहने लायक घर को बनाये है पर आधे से अधिक घर अभी भी कच्चा और जर्जर है इसे बनाने की हैसियत नहीं है यदि योजना का लाभ उचित समय में मिल जाए तो समस्या का समाधान हो जाए साथ ही मोहल्ले में नाली निर्माण करना अति आवश्यक है जिससे बारिश की समस्याओं से निजात मिले पूर्व में वार्ड पंच हेमा वर्मा द्वारा नाली निर्माण का आश्वासन दिया गया था पर पांच वर्ष गुजर गए कुछ नहीं हो पाया इसी कड़ी में इनके पड़ोसी ग्राम कोटवार ओमकार दास से भी चर्चा की गयी जिसके संबंध मे पता चला की सिड़ की समस्या उनके घर भी है जिसके कारण घर का दीवार गिर गया है एकाएक घर में लडके का विवाह और पिता की मृत्यु के कारण बजट बिगड़ने से घर मरम्मत का कार्य नहीं हो पाया है मेरा भी नाम सर्वें सूची मे विगत 15 वर्षो से है पर अभी तक योजना का लाभ नहीं मिल पाया है हम भी उसी की राह देख रहे है इस योजना के संबंध में कोतवाल से पूछा गया की आप तो ग्राम कोटवार होने के नाते जनप्रतिनिधी के करीब रहते है आखिर आपका आवास कैसे नहीं हुआ तो उनका कहना था की ग्राम पंचायत में ग्राम सभा संचालन का आभाव होना और बिना ग्राम सभा किये सर्वें करना है जिससे वास्तविक हितग्राही का नाम या तो छुट् जाता है या विलम्ब हो जाता है यह अनियमितत्ता अधिकाधिक  में देखा जा सकता है जिसका एक मुख्य कारण पिछले दशक से जनगणना का नहीं होना भी है इस खबर के माध्यम से हम शासन-प्रशासन के साथ-साथ क्षेत्र के जन प्रतिनिधी को इस महती योजना की ओर संज्ञान लेकर आम सभा के माध्य्म से निष्पक्ष जमीनी स्तर पर सर्वें करके हितग्राही का नाम चयन कर सूची बनाकर लाभ दिलाये तथा पूर्व सूची मे शीघ्र सुधार और उचित कार्यवाही करने की आवश्यकता है जिससे प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक यह योजना का लाभ पहुंचे साथ ही उचित हितग्राहियो को इसका उचित लाभ समय पर मिल सके जिससे प्रधानमंत्री की यह महती योजना सफल हो सके.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button