खरोराछत्तीसगढ़तिल्दा

नवरात्रि में विशेष कार्यक्रम : इस नवरात्र में परसदा में रहेगी कार्यक्रमों की झड़ी..

तिल्दा /खरोरा : खरोरा नगर पंचायत के समीप गांव परसदा में इस बार शारदीय नवरात्र के अवसर पर जनकल्याण दुर्गोत्सव समिति द्वारा नव दिवसीय कार्यक्रम की रूप रेखा बनकर तैयार है इस अवसर पर ग्राम में लोक मंच सजने जा रहा हैँ वही भव्य माता जी की मूर्ति की भी स्थापना किया जायेगा.

इस नव दिवसीय कार्यक्रम की तैयारियां जोरो पर हैँ बता दे खरोरा अंचल में यह कार्यक्रम का एक नया अनुभव होगा जिसमे भण्डारा – प्रसादी का आयोजन होगा वही इस उत्साह और उमंग के कार्य मे गांव के युवा सरपंच मिथलेश साहू ने बताया की पिछले तीन सालो से इस कार्यक्रम की रुपरेखा की चर्चा किया जा रहा था जो इस वर्ष पूर्ण होने जा रहा हैँ छोटे से गांव से लेकर पुरे खरोरा अंचल में नौ दिन माता रानी की भक्तिमय वातावरण का निर्माण करना इसका उद्देश्य है और इसी उद्देश्य को लेकर हमने यह आयोजन किया है क्योंकि हमारे आस पास के गांव के लोग सिर्फ कार्यक्रम देखने हेतु दूर-दूर तक जाते हैँ अब वह कार्यक्रम अपने ही क्षेत्र में देख सकेंगे आनंद ले सकेंगे पूरा गाँव और क्षेत्र इस भक्ति सागर में डूब कर अपने जीवन को संमार्ग की ओर प्रसस्त करे.

इस आयोजन के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में केबिनेट मंत्री टँकराम वर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल धरसींवा, विधायक अनुज शर्मा, पूर्व सांसद सुनील सोनी, पूर्व विधायक देव भाई पटेल क्षेत्र के जननायक वेदराम मनहरे जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा, जनपद उपाध्यक् टिकेश्वर सोनू मनहरे जिला पंचायत सदस्य सोना वर्मा, खरोरा भाजपा मण्डल अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, खरोरा नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी, जनपद सदस्य सुरेंद्र वर्मा, राईस मिल एसोसिएसन के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल सहित पुरे क्षेत्र के सरपंच जनप्रतिनिधि अलग-अलग दिन अतिथियों के रूप में शिरकत करेंगे

वही इस कार्यक्रम की रुपरेखा इस प्रकार है-

  • 5 – 6 अक्टूबर को जसगीत प्रतियोगिता
  • 7 अक्टूबर को सुवा नृत्य
  • 8 अक्टूबर को लोक छाया चंद्राकर की कार्यक्रम
  • 9 अक्टूबर जसझांकी नारधा दुर्ग
  • 10 अक्टूबर प्रदेश स्तरीय सामूहिक डांस प्रतियोगिता
  • 11 अक्टूबर माँ शक्ति जगराता ग्रुप राजा तालाब रायपुर की शानदार मनोरंजन की प्रस्तुति दुर्गा उत्सव स्थल परसदा (क ) में आयोजित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button