रायपुर। राजधानी से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां रेलवे स्टेशन में अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान एक युवक का पैर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंस गया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। ट्रेन की सीढ़ी और जाली काटकर युवक को निकाला गया, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, मृतक युवक का नाम त्रिलोकचंद दलई है, जो ओडिशा का रहने वाला था। युवक पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस पर सवार था। करीब 10 बजे के आसपास ट्रेन के रायपुर पहुंचते ही युवक खाने-पीने के सामान लेने के लिए प्लेटफार्म पर उतरा। कुछ देर बाद ट्रेन छूटने लगी। युवक दौड़कर ट्रेन के पास पहुंचा ही था, लेकिन ट्रेन की रफ्तार बढ़ चुकी थी। वह बोगी में सवार होने के लिए दरवाजे के सहारे सीढ़ी में चल रहा था, तभी उसका पैर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच के गैप में फंस गया। ट्रेन के आगे बढ़ने से उसके शरीर का निचला हिस्सा बुरी तरह जख्मी हो गया। वहीं गंभीर घायल युवक को जीआरपी ने मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया, लेकिन युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।