नवरात्रि के अवसर पर भक्त की अनोखी श्रद्धा, कील की शैय्या पर लेट सीने पर जलाया 9 दिवस का अखंड ज्योत…
धमतरी। शारदीय नवरात्र का महापर्व चल रहा है और सभी जगह भक्तिमय से डूबा हुआ है. नवरात्र में भक्तो के द्वारा अलग अलग तरीके से अपनी मान्यता अनुसार मां को प्रसन्न करने दूर दराज से माता रानी के दरबार पहुंच पूजा अर्चना कर खुशहाल जीवन की कामना कर रहे हैं.
वही धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक के एक वनांचल ग्राम राजपुर में एक भक्त ने अपनी अनोखी श्रद्धा प्रस्तुत की है. ग्राम राजपुर के रहने वाले कैलाश यादव अपने निवास पर 21 किलो के कील का शय्या बनाकर लेटा हुआ है और अपने सीने पर 9 दिन का अखंड ज्योत जलाकर कलस स्थापित किया है. गांव की सुख समृद्धि और वैभव के लिए कैलाश बीते 3 वर्षो से हर शारदीय नवरात्र को इस कील की शय्या पर लेट ते आ रहे हैं.
बताया जाता है राजपुर में एक अद्भुत प्राचीन स्वयंभू अर्धनारीश्वर उद्गम लिंग है जिस मंदिर के वे पुजारी भी हैं. मान्यता है यह ज्योतिर्लिंग 6 महीने भूरे रंग और 6 महीने काले रंग में परिवर्तित होते रहता है. राजपुर के इस ज्योतिर्लिंग और भक्त की भक्ति का दर्शन करने लोग बड़ी संख्या में दूर दूर से पहुंच रहे हैं. इस तरह कैलाश जैसे भक्त भक्ति के एक स्वरूप को दर्शाते अन्य भक्तों को श्रद्धा के प्रति और मजबूत कर रहे हैं.