गीता की धरती पर सत्य की जीत हुई है, हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक पर क्या बोले PM मोदी
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की लगातार तीसरी बार सरकार बन रही है। वहीं जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को बहुमत मिला है। दोनों ही राज्यों में 90-90 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी। जम्मू-कश्मीर में तीन फेज जबकि हरियाणा में एक फेज में वोटिंग हुई थी।
यह विकास और सुशासन की राजनीति की जीत है: नरेंद्र मोदी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘मैं हरियाणा की जनता को एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत देने के लिए नमन करता हूं। यह विकास और सुशासन की राजनीति की जीत है। मैं यहां के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि हम उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।’
जम्मू-कश्मीर की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘जम्मू-कश्मीर की जनता ने भाजपा को इस विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक मत प्रतिशत का आशीर्वाद दिया है और भाजपा को अब तक के इतिहास में सबसे अधिक सीटें दी हैं। इसके लिए मैं जम्मू-कश्मीर की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। साथ ही BJP के सभी कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए बधाई देता हूं। मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा जम्मू-कश्मीर के विकास और सुरक्षा के लिए संकल्पित है। जम्मू-कश्मीर को आतंकमुक्त बनाकर देश के अन्य हिस्सों की तरह इसे विकसित बनाना भाजपा की सर्वोच्च प्राथमिकता है।’
कैथल में हम 4 में से 3 सीट जीते: आदित्य सुरजेवाला
हरियाणा की कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस के विजयी उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला ने कहा, ‘कैथल में हम 4 में से 3 सीट जीते। हमारे उम्मीदवारों ने बहुत मेहनत की। ये हमारे युवा शक्ति के भविष्य की और माताओं-बहनों की जीत है। जो गुंडाराज कैथल में आया था उसे हम हटाएंगे। हम कैथल का नाम रौशन करेंगे। हरियाणा में जो परिणाम आए हैं वो लोगों का जनादेश है लेकिन हमारा काम रुकने वाला नहीं है सरकार में हो या विपक्ष में हमें लोगों की सेवा करनी है और लोगों के लिए काम करना है।’