नेशनल/इंटरनेशनल
रतन टाटा के उत्तराधिकारी बने नोएल टाटा… इतनी संपत्ति के मालिक, जानिए फैमिली में कौन-कौन…
न्यूज़ : नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट्स का नया चेयरमैन बनाया गया है. दिवंगत रतन टाटा के निधन के बाद नोएल टाटा को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है. टाटा ट्रस्ट्स की बैठक में सर्वसम्मति से ये फैसला लिया गया है. बता दें नोएल टाटा रतन टाटा के सौतेले भाई है, जो पिछले 40 सालों से टाटा ग्रुप के साथ जुड़े हुए हैं. आपको बता दें कि नोएल टाटा की मौजूदा समय में वे सर रतन टाटा ट्रस्ट और सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं जो टाटा ट्रस्ट्स के अंदर ही आता है. ये ट्रस्ट टाटा समूह की परोपकार से जुड़ी गतिविधियों को तो मैनेज करती ही है साथ ही टाटा संस जो टाटा ग्रुप की पैरेंट कंपनी है उसमें भी टाटा ट्रस्ट की 66 फीसदी की मैजोरिटी होल्डिंग है.