भंडारपुरी में परंपरागत होने वाले गुरु दर्शन संत समागम मेला का आयोजन कल से..
आरंग। प्रतिवर्ष क्वांर शुक्ल पक्ष एकादशी में राजागुरु धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब के सानिध्य तथा अखिल भारतीय सतनाम सेना, सतनाम आध्यात्मिक शक्ति व सतनामी समाज द्वारा होने वाले एक दिवसीय गुरुदर्शन संत समागम मेला भंडारपुरी धाम में आयोजित होता है।
सतनाम समाज की प्रवर्तक प्रातः स्मरणीय परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के कर्मस्थली भंडारपुरी में प्रतिवर्ष अनुसार भव्य मेला का आयोजन होना है, जिसमें राजा गुरु धर्मगुरु गुरु बालक दास साहेब (गुरु गद्दी नसीम भंडारपुरी धाम) व संत समाज का आशीर्वाद समस्त मानव समाज को प्राप्त होगा
ज्ञात हो कि भंडारपुरी धाम सतनामी समाज के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक है तथा समाज का इस धाम पर आस्था को लेकर गहरा संबंध है। गुरुदर्शन व संत समागम मेला के अवसर पर सतनामी समाज के श्रद्घालुगण हजारों की संख्या में यहां उपस्थित रहते हैं जिन्हें घोड़ा बग्घी व हाथी में सवार राजसी वेशभूषा में धर्मगुरुओं का गुरुदर्शन का लाभ प्राप्त होता है तथा अखाड़ा दल, पंथी पार्टी, सतनाम सेना गुरु सिपाही, राजमहंतों, महंत व समाज प्रमुखों द्वारा जगह-जगह धर्मगुरुओं का भव्य स्वागत किया जाता है। संध्याकाल के समय धर्मगुरुओं का धर्ममंच से आशीर्वाद के साथ-साथ समाज को आदेश, निर्देश व मार्गदर्शन दिया जाता है, जिससे समाज बाबा गुरु घासीदास के बताए हुए सत्य के मार्ग में चल कर अपने परिवार, समाज और देश की सेवा कर सके।
गुरु दर्शन व संत समागम भंडारपुरी धाम मेला में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय होंगे शामिल साथी पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह भी होंगे ,शामिल व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा व अरुण साव भी शामिल होंगे।