खराब सड़क ने ली महिला की जान, बाइक से गिरने के बाद ट्रक ने रौंदा…
जांजगीर-चांपा। जिले के तरौद मुख्यमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचला है, जिससे मौके पर ही महिला की मौत हुई है। ट्रॉक चालक वाहन को छोड़ मौके से भाग निकला, ग्रामीण ने मुआवजे की मांग करते हुए चक्का जाम किया। घटना अकलतरा थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी अनुसार, मृतिका ज्योति साहू 32 वर्ष अपने बच्चे और पति के साथ ग्राम तरौद से अपने घर झलमला जा रहे थे। इस बीच पीछे से तेज रफ्तार से ट्रक आ रहा था, सड़क में बने गड्ढे में बाइक का पिछला चक्का पड़ने से बाइक लखड़ने लगी जिससे पीछे बैठी ज्योति साहू उछल कर सड़क में जा गिरी। वहीं पीछे से आ रहे ट्रक ने महिला को अपनी चपेट में लेते हुए कुचला दिया है जिससे महिला की मौत हो गई, चालक मौके पर से भाग निकला है।
वहीं ग्रामीणों ने चक्का जाम करने लगे, घटना की जानकारी अकलतरा पुलिस को होने पर पुलिस टीम और राजस्व विभाग के अधिकारि मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को समझाईस देते हुए मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए शासन की ओर से सहयता राशि और ट्रक मालिक से 75 हजार रुपए देने के बाद चक्का जाम को समाप्त किया गया। पुलिस ने शव को सड़क से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी अस्पताल भेजा गया है, वही मामले की जांच पड़ताल पुलिस कर रही है।