बालोद : धमतरी में दुर्गा विसर्जन के दौरान करंट की चपेट में आने से 15 से अधिक लोग घायल हो गए। विसर्जन के दौरान डांग-डोली (मड़ई) पर लगा पीतल का कलश हाईटेंशन तार में फंस गया, जिससे बिजली का तार टूटकर नीचे गिर गया, जिससे करंट की चपेट में आकर 15 से अधिक ग्रामीण घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम कंवर में ग्रामीण दुर्गा विसर्जन के लिए इकठ्ठा हुए थे. डांग-डोली लेकर विसर्जन के लिए जा रहे थे, तभी मड़ाई के ऊपर स्थित पीतल का कलश तार में फंस गया। इससे अचानक तार टूट गया और वह परमेश्वर पटेल के गले पर गिर गया। करंट के प्रवाह से वहां मौजूद 15 से अधिक लोग चपेट में आ गए, जिससे तुरंत हड़कंप मच गया।
घायलों को तुरंत गांव के निजी वाहनों से जिला अस्पताल धमतरी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरूर में भर्ती कराया गया। अस्पताल पहुंचने पर 28 वर्षीय परमेश्वर पटेल की स्थिति गंभीर बताई गई. अन्य घायलों का इलाज जारी है.