सूरजपुर। जिले में 12वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि स्कूल में पढ़ने वाले पूर्व क्लासमेट ने छात्रा का अपहरण करने के बाद अपने 5 साथियों के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया। आरोप है कि जंगल में दुष्कर्म के बाद छात्रा की बुरी तरह से पिटाई किया गया। छात्रा के बेहोश होने पर उसे मृत समझकर आरोपी भाग निकले।
इधर संयुक्त पुलिस परिवार के संयोजक उज्जवल दीवान ने सूरजपुर में हुई शर्मनाक घटना की निंदा की है। उन्होंने आरोपियों को पकड़ने वाले को 50,000 रुपये और एनकाउंटर करने वाले को 1 लाख रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है।
दीवान ने कहा कि जब पुलिस और पुलिस का परिवार ही सुरक्षित नहीं है, तो जनता कैसे सुरक्षित रहेगी? अपराधी कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
संयुक्त पुलिस परिवार 20 अक्टूबर 2024 को सूरजपुर में इकट्ठा होकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरेगा। दीवान ने स्पष्ट किया है कि पुलिस कर्मचारी या उनके परिवार पर आंच आएगी तो वे शांत नहीं बैठेंगे।