एक करोड़ रुपये की इनामी महिला नक्सली को किया गिरफ्तार, कई बड़ी वारदातों को दे चुकी है अंजाम….
तेलंगाना। तेलंगाना पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक करोड़ रुपये की इनामी महिला नक्सली सुजाता को गिरफ्तार किया है। सुजाता पर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में कुल मिलाकर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। वह दुर्दांत नक्सली मालाजुला कोटेश्वर राव उर्फ किशन की पत्नी हैं।
बता दें कि सुजाता पिछले तीन दशकों से तेलंगाना, बंगाल और बस्तर में सक्रिय थी। उसकी उम्र 60 वर्ष बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार वह अपने घुटने के दर्द का इलाज करवाने तेलंगाना गई थी, जहाँ उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने महबूबनगर में छापा मारा और उसे गिरफ्तार किया।
सूत्रों के अनुसार, बस्तर में साउथ सब जोनल ब्यूरो के अंतर्गत दरभा, दक्षिण बस्तर और पश्चिम बस्तर की तीन डिविजनल कमेटी आती है और सुजाता इन तीनों डिवीजनों की प्रभारी रही है। इसके अलावा, उसने कई बड़े नक्सली हमलों को अंजाम दिया है, जिससे उसकी पहचान एक प्रमुख नक्सली नेता के रूप में बनी है।
यह गिरफ्तारी न केवल तेलंगाना पुलिस के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों को नियंत्रित करने में एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस अब सुजाता से पूछताछ कर रही है ताकि अन्य नक्सली गतिविधियों और नेताओं के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सके।