Bomb threat calls to airlines : इंडिगो के 5 विमानों को बम से उड़ने की धमकी…
डेस्क। एयरलाइंस को बम थ्रेट की कॉल्स लगातार बढ़ती जा रही हैं. इंडिगो के 5 विमानों को बम से उड़ने की धमकी मिली है. सभी विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई जा रही है. अभी तक बम से उड़ाने की धमकी वाले 7 कॉल्स आ चुके हैं।
इंडिगो की 5 फ्लाइट्स को ये धमकी दी गई है. सोमवार से अब तक 70 से अधिक फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. आज सुबह एयर इंडिया एक्सप्रेस और विस्तारा एयरलाइन को बम की धमकी दी गई है.
DGCA सभी कॉल्स पर लगातार नज़र बनाए हुए है. मंत्रालय और विभागों के बीच इंटरनल कंम्युनिकेशन और डीटेल्स शेयरिंग की जा रही है. आज इंटरनेशनल फ्लाइट्स को बम की धमकी दी गई है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट IX-196 दुबई से जयपुर के लिए उड़ान भर रही थी. इसमें 189 यात्री सवार थे. ईमेल के माध्यम से फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. विमान 1:20 बजे जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. सुरक्षा बलों ने अच्छी तरह से जांच की लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया. हालांकि एयर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से इस पर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है.