नरेंद्र श्रीवास्तव,
दंतेवाड़ा। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार खाद्य अधिकारी कीर्ति कुमार कौशिक व सहायक खाद्य अधिकारी योगेश कुमार मिश्रा के निर्देशन में 17 अक्टूबर को विकासखण्ड कटेकल्याण के विभिन्न संस्थानो में खाद्य निरीक्षक प्रमोद कुमार सोनवानी, खाद्य निरीक्षक धीरेन्द्र कश्यप तथा खाद्य निरीक्षक प्रीति ठाकुर के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मेसर्स कोमल किराना स्टोर्स कटेकल्याण में 25.5 ली. पेट्रोल, मेसर्स आरती किराना स्टोर्स कटेकल्याण में 7 ली. पेट्रोल व 25 ली. डीजल, मेसर्स श्री गणेश टेडर्स कटेकल्याण में 8 ली. पेट्रोल तथा मेसर्स आशीष किराना स्टोर्स कटेकल्याण में 5.5 ली. पेट्रोल, अवैध रूप से विक्रय के उद्येश्य से रखा पाया गया। साथ ही दुकानों में अग्नि दुर्घटना से बचाव हेतु कोई सुरक्षा उपाय नही था।
अवैध रूप से ज्वलनशील पदार्थ (पेट्रोल व डीजल) भंण्डारित होने व छत्तीसगढ़ एमएसएचएसडी (अनुज्ञापन तथा नियंत्रण) आदेश 1980 का उल्लंघन पाये जाने पर भंडारित ज्वलनशील पदार्थ (पेट्रोल व डीजल) को जप्त किया गया तथा आगे की कार्यवाही हेतु प्रकरण को कलेक्टर (खाद्य शाखा) में प्रस्तुत किया गया है।