छत्तीसगढ़
मनवा कुर्मी समाज का चुनाव, करमा में हुआ सम्पन्न…
भैसा : समीपस्थ ग्राम करमा में कुरमु समाज के कुल 230 वोट हैं जिसमें मात्र 172 वोट पड़े जो पुरे वोट का 75% वोट पड़ा जबकि ये समाज के दिशा निर्धारण का चुनाव है जिसमें अपनी भूमिका निभाना समाज के व्यक्तियों का समाजिक और नैतिक जिम्मेदारी है।
डॉ गामू धुरंधर से मिली जानकारी अनुसार गाँव में माहौल के अनुसार राज प्रधान हेतु पूर्व राजप्रधान भुवनेशवरी वर्मा और रामखिलावन वर्मा के मध्य टक्कर हैं और केंद्र में खोड्स राम वर्मा का बहुमत होने की बात सामने आ रही है जिसका रिजल्ट कुछ ही देर में आ जायेगा तथा कल नरदहा स्थित केंद्रीय भवन में कुल आंकलन होगा।