आरंग। विधानसभा से लगे ग्राम पंचायत नरदहा लोहरा बस्ती में ग्रामीणों हेतु सामाजिक एवं अन्य मांगलिक कार्य हेतु सुविधा जनक भवन परिसर नही होने के चलते ग्रामीण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त ग्रामीणों के आवश्यकता देखते हुए, सर्व समाज हेतु सामुदायिक भवन निर्माण सहित परिसर निर्माण को लेकर नरदहा लोहरा बस्ती के मुख्य मार्ग से लगा शासकीय भूमि खसरा नंबर 1641 रकबा 0.33 को वर्तमान में अतिक्रमण नही है वही अतिक्रमण के नजर से बचाने न उक्त स्थान को सर्व समाज हेतु सामुदायिक भवन एवम गांव के बेरोजगार को रोजगार प्रदान करने व्यवसायिक परिसर निर्माण उपयुक्त करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी आरंग को ग्रामीणों के मध्यम से आरक्षित करने को ज्ञापन सौंपा।
स्थानीय जनप्रतिनिधि अनिल टंडन ने कहा कि उक्त शासकीय जमीन को तत्काल आरक्षित कर सर्व समाज के मांगलिक सामुदायिक भवन सहित गांव में रोजगार का अवसर प्रदान करने आगामी समय में व्यवसायिक परिसर निर्माण को लेकर अनुविभागीय अधिकारी को आरक्षित कर प्रदान करने ज्ञापन दिया गया है आने वाले को देखते हुए जल्द रूप रेखा तैयार किया जाएगा।
इस अवसर पर नीलकंठ साहू, सुभम साहू, रंजित साहू, भगवान दास मानिकपुरी, त्रिलोचन यादव, मनोज पांडे, चंद्रहास लोधी, ताराचंद साहू, परशु नायक, शिव मंडल रमेश साहू एवं संजय वर्मा आदि रहे ।