तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन, निश्चित तारीख नहीं बताए जाने पर धान खरीदी के बहिष्कार की चेतावनी…
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ द्वारा जिले में 14 नवंबर से की जाने वाली धान खरीदी (purchased paddy) को लेकर अपनी तीन सूत्रीय मांगों के तहत कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया।
सहकारी समिति प्रबंधकों ने धरना प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार से धान खरीदी में सुखत लागू करने की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान समिति के प्रदेश महामंत्री ईश्वर श्रीवास ने कहा कि सभी को मालूम है कि धान में सुखत होता है फिर सुखत का प्रावधान क्यों नहीं किया जाता, उन्होंने कहा कि हमारी एक ही मुख्य मांग है कि धान खरीदी में सुखत का प्रावधान किया जाए।
समिति प्रबंधकों ने अपने प्रदर्शन के दौरान कहा कि समिति के माध्यम से खरीदे गए धान का समय पर परिवहन नहीं होता है, जिसके कारण धान मई-जून तक समिति में पड़ा रह जाता है। जिसके बाद सुखत भरने का दबाव डाला जाता है। समय पर धान का उठाओ और सुखत लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे समिति प्रबंधकों ने मांगे पूरी नहीं होने पर आगामी 4 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने और शासन द्वारा धान का उठाओ करने निश्चित तारीख नहीं बताए जाने पर और सुखत लागू नहीं होने पर धान खरीदी के बहिष्कार को लेकर चेतावनी दी गई है।