रवि कुमार तिवारी,
खरोरा। विधानसभा के करीब गिरोद गांव में अनुज शर्मा ने शराब की अवैध बिक्री की शिकायत पर ग्रामीणों के सहयोग से त्वरित कार्यवाही की उनके साथ पुलिस और आबकारी विभाग ने इस कार्य में विशेष भूमिका निभाई गिरोद गांव में 15 लाख रुपए के कार्य के भूमिपुजन कार्यक्रम में पहुंचे अनुज शर्मा के समक्ष गांव के महिलाओं ने गांव में अवैध शराब बिक्री होने की समस्या को सामने रखा इस पर अनुज शर्मा ने कहा शराब बेचने वाले, शिकायत करने वाले और विरोध करने वाले तथा शराब पीने वाले सभी गांव के ही लोग हैं जब तक गांव के लोगों का सहयोग नहीं मिलेगा।
इस पर रोक नहीं लगाया जा सकता इससे गांव की महिलाओं ने कहा कि उनका सहयोग रहा तो इसे रोका जा सकता है अनुज शर्मा ने कहा चलिए फिर इसका समाधान करते हैं महिलाओं के साथ अनुज शर्मा और स्थानीय पुलिस आबकारी विभाग के बल के साथ अवैध शराब की बिक्री करने वाले यशवंत एवं महेश वर्मा के घर पहुंचे यहां एक-एक लीटर की दो बोतले और 35 पौव्वा शराब की जप्ती हुई आदतन शराबी ने शराब पिलाने के लिए अपने घर के बाहर अहाता बनाया था उस आहते को महिलाओं ने डहा दिया ।
अनुज शर्मा ने कहा हम शराब की बिक्री पर जीरो टोलरेंस है सरकार की मंशा साफ है हम सामाजिक बुराई को तब तक नहीं रोक सजते जब तक ग्रामीण को ग्रामीणों का सहयोग न मिले ग्रामीणों का सहयोग हो तो कहीं भी अगर शराब की बिक्री नहीं हो सकती विधायक शर्मा ने कहा अगर शराब की अवैध बिक्री पर बिल्कुल भी छूट नहीं दी जा सकती ग्रामीणों की मंशा के अनूरुप कार्यवाही होती रहेगी किसी को जो कहना है सो कहे हम किसी भी अवैध शराब बेचने वाले और उनके समर्थन करने वालों को दंडात्मक कार्यवाही करने के लिए सदैव खड़े हैं।