हेमन्त कुमार साहू की रिपोर्ट,
दंतेवाड़ा। शासकीय अरविंद महाविद्यालय किरंदुल, राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित हुआ 7 दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया जिसमें संगोष्ठी आयोजित किया गया जिसमें डॉ देश दीपक नोडल ऑफिसर, बीएमओ कुआकोंडा (एड्स, टीबी), डॉ मनीष कुमार (सहायक प्राध्यापक, मैथेमेटिक्स), डॉ शबीना खान सहायक प्राध्यापक (गेस्ट) हिंदी,डॉ खोमेश मौर्य (आई सी टी सी काउंसलर, बचेली), ममता सिंह (प्रोजेक्ट मैनेजर , एन जी ओ), प्रदीप भट्ट (आहना प्रोजेक्ट), जुगबती त्रिपाठी (आउट रीच वर्कर) और कॉलेज छात्र मौजूद रहे। दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुवात की गई, उसके बाद नोडल ऑफिसर के द्वारा सभी को संबोधित किया गया, डॉ खोमेश मौर्य के द्वारा एचआईवी और एड्स, टीबी, स्किलिंग, डेंगू, कैंसर की जानकारी दिया गया, प्रोजेक्ट मैनेजर ममता के द्वारा प्रजनन मार्ग संक्रमण और सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इन्फेक्शन की जानकारी दी गई।