नया पार्किंग शुल्क सोमवार 28 अक्टूबर से लागू किया जा रहा है। नए नियम के तहत अब विमानतल में पिकअप ड्राप के लिए पांच मिनट तक कोई शुल्क नहीं लगेगा। इसके बाद पार्किंग शुल्क लगाया जाएगा। साथ ही पिकअप के लिए आने वाले व्यावसायिक वाहनों को आधा घंटे का 60 रुपये शुल्क देना होगा। विमानतल अथारिटी ने इसके साथ ही अन्य वाहनों के लिए भी पार्किंग शुल्क जारी कर दिया गया है।
एसयूवी वाहनों के लिए बीते पांच वर्षों में पार्किंक शुल्क चार गुना बढ़ाया गया है। इसके तहत अब आधा घंटे के लिए एसयूवी वाहनों को 20 रुपये के स्थान पर 80 रुपये देने होंगे। हालांकि दोपहिया वाहनों के लिए शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
विमानतल में पार्किंग शुल्क वसूली के लिए फास्टैग लगाया गया है। इस वर्ष जनवरी से इसे शुरू भी कर दिया गया है। इसके साथ ही कैमरे भी लगाए गए है।
दोपहिया कार-एसयूवी प्रीमियम कार एसयूवी-मिनी बस ट्रक-बस
30-120 मिनट 15 65 130 130 300
दो घंटे से सात घंटे 5 10 10 10 10
सात घंटे से 24 घंटे 45 195 390 390 900
अथारिटी से लाइसेंस व नान लाइसेंस वाहनों का अलग किराया
एएआई से गैर लाइसेंस कार-एएआइ से लाइसेंस प्राप्त कार
0-30 मिनट 48 20
30-120 मिनट 98 55
दो घंटे से सात घंटे 10 10
सात घंटे से 24 घंटे 294 165
अब तक यह था किराया
दोपहिया कार एसयूवी-मिनीबस बस-ट्रक
0-30 मिनट 10 20 20 20
30 मिनटसे 120 मिनट 15 35 35 50
दो घंटे से सात घंटे 5 10 10 10
7 से 24 घंटे 45 105 105 150
विमानों का विंटर शेड्यूल भी अक्टूबर के आखिर में शुरू किया जाना है। इसमें कुछ नई फ्लाइटों का शेड्यूल भी बनाया जा रहा है। वहीं फ्लाइटों के समय सारिणी में विंटर सीजन का ध्यान रखते हुए थोड़ा सा बदलाव किया गया है। अगले महीने नवंबर से रायपुर से और भी कई शहरों के लिए नई-नई फ्लाइटें शुरू होने की भी उम्मीद है।