छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर एयरपोर्ट में पार्किंग दरों में बदलाव : जानिए किन वाहनों के लिए कितना देना होगा किराया, 28 अक्टूबर से होंगे लागू

रायपुर। स्वामी विवेकानंद विमानतल में पिछले करीब पांच वर्षों से चले आ रहे पार्किंग शुल्क में बदलाव किया गया है। पार्किंग शुल्क में हुए बदलाव के तहत अब आधे घंटे के लिए कारों को 40 रुपये शुल्क देना होगा, वहीं प्रीमियम कारों के लिए यह शुल्क 100 रुपये है। वहीं 24 घंटे के लिए कारों को 195 रुपये और प्रीमियम कारों को 390 रुपये चुकाने होंगे।

नया पार्किंग शुल्क सोमवार 28 अक्टूबर से लागू किया जा रहा है। नए नियम के तहत अब विमानतल में पिकअप ड्राप के लिए पांच मिनट तक कोई शुल्क नहीं लगेगा। इसके बाद पार्किंग शुल्क लगाया जाएगा। साथ ही पिकअप के लिए आने वाले व्यावसायिक वाहनों को आधा घंटे का 60 रुपये शुल्क देना होगा। विमानतल अथारिटी ने इसके साथ ही अन्य वाहनों के लिए भी पार्किंग शुल्क जारी कर दिया गया है।

स्वामी विवेकानंद विमानतल के निदेशक एसडी शर्मा ने बताया कि नए पार्किंग शुल्क अथारिटी से लाइसेंस प्राप्त व्यावसायिक वाहन और गैर लाइसेंस प्राप्त व्यावसायिक वाहनों के लिए भी जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर 500 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। यह जुर्माना मार्शल वसूल करेगा और धन राशि के साथ ही रसीद जमा करेगा।

एसयूवी वाहनों के लिए बीते पांच वर्षों में पार्किंक शुल्क चार गुना बढ़ाया गया है। इसके तहत अब आधा घंटे के लिए एसयूवी वाहनों को 20 रुपये के स्थान पर 80 रुपये देने होंगे। हालांकि दोपहिया वाहनों के लिए शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

दोपहिया के लिए दो से सात घंटे का शुल्क पांच रुपये तथा अन्य सभी वाहनों के लिए 10 रुपये निर्धारित किया गया है।

विमानतल में पार्किंग शुल्क वसूली के लिए फास्टैग लगाया गया है। इस वर्ष जनवरी से इसे शुरू भी कर दिया गया है। इसके साथ ही कैमरे भी लगाए गए है।

वाहनों का इस प्रकार से रहेगा किराया

दोपहिया कार-एसयूवी प्रीमियम कार एसयूवी-मिनी बस ट्रक-बस

0-30 मिनट 10 40 100 80 200

30-120 मिनट 15 65 130 130 300

दो घंटे से सात घंटे 5 10 10 10 10

सात घंटे से 24 घंटे 45 195 390 390 900

अथारिटी से लाइसेंस व नान लाइसेंस वाहनों का अलग किराया

एएआई से गैर लाइसेंस कार-एएआइ से लाइसेंस प्राप्त कार

0-30 मिनट 48 20

30-120 मिनट 98 55

दो घंटे से सात घंटे 10 10

सात घंटे से 24 घंटे 294 165

अब तक यह था किराया

दोपहिया कार एसयूवी-मिनीबस बस-ट्रक

0-30 मिनट 10 20 20 20

30 मिनटसे 120 मिनट 15 35 35 50

दो घंटे से सात घंटे 5 10 10 10

7 से 24 घंटे 45 105 105 150

विमानों का विंटर शेड्यूल भी अक्टूबर के आखिर में शुरू किया जाना है। इसमें कुछ नई फ्लाइटों का शेड्यूल भी बनाया जा रहा है। वहीं फ्लाइटों के समय सारिणी में विंटर सीजन का ध्यान रखते हुए थोड़ा सा बदलाव किया गया है। अगले महीने नवंबर से रायपुर से और भी कई शहरों के लिए नई-नई फ्लाइटें शुरू होने की भी उम्मीद है।

  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button