नेशनल/इंटरनेशनल

यूट्यूबर कपल की मौत, इलाके में फैली सनसनी, आखिरी वीडियो में शेयर किया दर्द…

केरल। यूट्यूबर कपल प्रिया (37) और उनके पति सेल्वराज (45) शनिवार को अपने घर में मृत पाए गए. इस यूट्यूबर कपल की मौत की खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. दोनों यूट्यूबर केरल के चेरुवरकोनम में रहते थे।

जब उनका बेटा घर लौटा तो उसने अपने माता-पिता को अपने घर में मृत पाया. मां-बाप को मृत देख उसकी चीखें निकल गईं।

पुलिस ने जताया आत्महत्या का शक
केरल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने दोनों के आत्महत्या किए जाने का शक जताया है.

बेटे ने रात को की थी दोनों से बात
प्रिया और सेल्वराज का बेटा एर्नाकुलम में होम नर्सिंग ट्रेनी है. उसने अपने माता-पिता से शुक्रवार रात को फोन पर बात की थी. शनिवार सुबह जब उनसे संपर्क नहीं हुआ तो उसने घर जाने का फैसला किया. जैसे ही वह घर पहुंचा, घर का गेट अंदर से लॉक था लेकिन सामने का दरवाजा थोड़ा खुला हुआ था. परसाला पुलिस ने बताया कि सेल्वराज फंदे से लटका हुआ था जबकि उनकी पत्नी प्रिया का शव बेड पर पड़ा हुआ था. शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों की मौत दो दिन पहले हुई होगी.

Sellu Family नाम से यूट्यूब चैनल चलाते थे दोनों
दंपति Sellu Family नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाता था. इस चैनल पर 18,000 सब्सक्राइबर्स थे. इस चैनल पर वे अब तक 1400 वीडियोज पोस्ट कर चुके थे.

शुक्रवार को पोस्ट किया था आखिरी वीडियो
दोनों ने शुक्रवार रात को आखिरी वीडियो शेयर किया था. 55 सेकेंड के इस वीडियो में दोनों ने अपने फोटो शेयर किये थे.

केरल दैनिक कौमुदी ऑनलाइन के अनुसार, प्रिया ने अपने आखिरी वीडियो में आत्महत्या का अस्पष्ट संकेत दिया था. रिपोर्ट मे कहा गया है कि इस वीडियो में जो गाना इस्तेमाल किया गया था वह मृत्यु की ओर अंतिम यात्रा का वर्णन करता है.

6 घंटे तक लाइव स्ट्रीमिंग
इससे एक दिन पहले दोनों ने 6 घंटे तक लाइव स्ट्रीमिंग की थी. प्रिया ज्यादातर खाना पकाने के वीडियो शेयर किया करती थी.

आखिर क्यों की आत्महत्या

दोनों ने अचानाक आत्महत्या क्यों की आसपास के लोगों में इस बात को लेकर संशय बरकरार है. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि दोनों ने पिछले साल अपनी बेटी की शादी की थी जिसके बाद यह परिवार आर्थिक परेशानी से गुजर रहा था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button