नशे की लत नाबालिग लड़की ने 20 युवकों से बनाए संबंध, 35 लोगों का जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव, पूरा मामला..
उत्तराखंड। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एक साथ कई लोगों में एचआईवी संक्रमण फैल गया है. एक लड़की की नशे की लत ने कई लोगों में यह बीमारी फैला दी. एक साथ कई लोगों के शरीर सुस्त पड़ने लगे. जब जांच हुई तो सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जब काउंसर ने पॉजिटिव हुए लोगों से इसके बारे में पूछा तो लड़की का जिक्र आया. सबने बताया कि लड़की स्मैक लेती है और पैसे की कमी के चलते युवकों पर डोर डालती थी।
नैनीताल जिले में एचआईवी के केस बढ़ गए हैं. रामनगर में भी केस काफी बढ़े हैं. पिछले 1 से 2 साल में 45 केस आए हैं. इममें 30 पुरुष और 15 महिलाएं है. 30 लोगों में 20 में संक्रमण लड़की से फैला है. महिलाएं संक्रमित हुई हैं ये अनुमान लगाया जा रहा है कि संक्रमण पुरुषों से फैला है।
काउंसलर ने बताई सच्चाई
रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय के एकीकृत परामर्श एवं परीक्षण केंद्र (आईसीटीसी) में इलाज कराने पहुंचे लोगों से काउंसलर मनीषा खुल्बे की पूछताछ में नए खुलासे हुए. जो युवक शादीशुदा हैं उनसे उनकी पत्नी संक्रमित हो गई. पूछताछ से पता चला कि ये सारा संक्रमण एक 17 साल की लड़की से फैला।
लड़की ने कई को किया संक्रमित
पूछताछ से खुलासा हुआ कि गूलरघट्टी इलाके में एक गरीब मुस्लिम परिवार की 17 वर्षीय किशोरी को स्मैक की लत लग गई थी. इस नशे के चलते उसके पास पैसों की कमी हो गई. नशे के लिए पैसे चाहिए थे और उसके लिए युवकों का इस्तेमाल किया. वह कई युवकों से पैसे लेकर संबंध बनाती रही. किसी को कुछ खबर नहीं लगा. जब धीरे-धीरे इसका पता चला को इलाके में खौफ फैल गया. अब से परिवार वाले परेशना हैं।
ह्यूमन इम्यूनो डेफिशिएंसी वायरस (एचआईवी) एक खतरान का वायरस है. एचआईवी पॉजिटिव का मतलब एचआईवी वायरस से संक्रमित होना है. इससे संक्रमित लोगों की ताकत कमते जाती है. जो बीमारी पकड़ती है वो ठीक नहीं होती. एचआईवी तब एड्स बन जाता है जब किसी व्यक्ति की प्रतिरक्षा प्रणाली में श्वेत रक्त कोशिकाएं बहुत कम हो जाती हैं।