रायपुर। तेलीबांधा तालाब परिसर में राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में आज राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब परिसर में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए रायपुरवासियों के साथ एकता की दौड़ में भाग लिया। मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम, टंकराम वर्मा, दयालदास बघेल, श्यामबिहारी जायसवाल, लक्ष्मी रजवाड़े, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब तथा विधायक मोतीलाल साहू और पुरंदर मिश्रा सहित वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
कार्यक्रम में विभिन्न वर्ग के नागरिक भारी संख्या में उपस्थित होकर सहभागिता निभाई। सभी नागरिकों ने राष्ट्र की एकता और सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को याद किया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल ने 565 से अधिक रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर भारत की अखंडता सुनिश्चित की थी। उनके प्रयासों ने एक मजबूत, एकीकृत भारत की नींव रखी।
इस अवसर पर आरंग विधायक व अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरू खुशवंत साहेब ने कहा, “राष्ट्रीय एकता दिवस हम सभी के लिए गर्व और प्रेरणा का दिन है। सरदार पटेल के आदर्शों पर चलते हुए हम एक मजबूत और एकजुट राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। हम सबको मिलकर विकसित भारत एवं विकसित छत्तीसगढ़ के संकल्प को पूरा करना है।
कार्यक्रम के अंत में शहरवासियों ने एकता का शपथ लेते हुए सरदार पटेल के आदर्शों का अनुसरण करने का संकल्प लिया।