दुर्ग। कचांदुर भिलाई स्थित चंदूलाल चंद्राकर शासकीय मेडिकल कॉलेज में प्राइवेट प्रैक्टिस पर लगाए गए बैन और सैलरी में 20 प्रतिशत कटौती के विरोध में 9 वरिष्ठ डॉक्टरों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने वाले सभी डॉक्टर अपने-अपने विभाग के प्रमुख हैं, जिनमें मेडिसिन, सर्जरी, शिशु रोग, स्त्री रोग, निश्चेतना और रेडियोलॉजी विभाग के प्रमुख भी शामिल हैं। इस्तीफा देने वाले डॉक्टरों में तीन सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर भी हैं।
बता दें कि चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने राज्य सरकार द्वारा सरकारी डॉक्टरों के प्राइवेट अस्पताल में प्रैक्टिस करने पर लगाए गए प्रतिबंध और वेतन में कटौती को अन्यायपूर्ण बताया है। डॉक्टरों का कहना है कि इस फैसले से न केवल उनकी आय में कमी आएगी बल्कि उनकी पेशेवर स्वतंत्रता पर भी असर पड़ेगा। डॉक्टरों का यह भी कहना है कि सरकार को मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स के लिए नीतियों में सुधार करना चाहिए ताकि वे एक सुरक्षित और स्थिर कार्य वातावरण का अनुभव कर सकें।
इस्तीफा देने वाले डॉक्टरों में डॉ. रुपेश कुमार अग्रवाल एचओडी, शिशु रोग, डॉ. नविल शर्मा एचओडी, सर्जरी, डॉ. नरेश देशमुख असिस्टेंट प्रोफेसर, निश्चेतना, डॉ. कौशल एचओडी, निश्चेतना, डॉ. समीर कठारे एचओडी, रेडियो डायग्नोसिस, डॉ. अंजना एचओडी, स्त्री रोग, डॉ. करण चंद्राकर एसोसिएट प्रोफेसर, पैथोलॉजी, डॉ. सिंघल एचओडी, मेडिसिन, डॉ. मिथलेश कुमार यदु सीनियर रेजिडेंट, शिशु रोग है।