
चंद्रखुरी। विधानसभा से लगे ग्राम पंचायत नरदहा में स्व. मनविश्राम टंडन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नरदहा प्रांगण में देश के प्रथम प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस(बाल दिवस) के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत नरदहा द्वारा प्राथमिक बालक शाला, कन्या शाला, मिडिल स्कूल बालक, कन्या और प्राथमिक शाला नरदहा लोहारा के सभी बच्चों को निशुल्क जूता मोज़ा और टाई वितरण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मति ललिता वर्मा जिला पंचायत सदस्य कृष्णा वर्मा अध्यक्ष बीजेपी मंदिर हसौद मंडल ,सरपंच डॉ नरेन्द्र वर्मा, उप सरपंच अनिल टंडन, ग्राम पंचायत सचिव यशवंत कनौजे पंच अरुण वर्मा, अलख वर्मा, बीजे वर्मा श्रीमती कुमारी साहू, ग्राम सभा अध्यक्ष सुखी राम लहरे, टेकचंद साहू, शिवदयाल वर्मा, पूर्व अध्यक्ष सहकारी समिति चेतन वर्मा, तुलेश्वर वर्मा, गोकुल बंजारे, रमेश कुर्रे, मदन वर्मा एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकायें और बच्चे उपस्थित रहे।