
चंदखुरी। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय महासंघ कि आह्वान पर प्रदेश तथा नगर पंचायत चंदखुरी के प्लेसमेंट कर्मचारी ठेका प्रथा समाप्त कर सीधे एवं समय पर वेतन भुगतान करने कि माँग को लेकर 19 नवंबर से अनिश्चित्कालीन हड़ताल करने जा रहे हैं। जिसमें सफाई, नल – जल, बिजली, लोकनिर्माण एवं अन्य कार्य प्रभावित होने कि सम्भावना हैं। हड़ताल में शामिल होने हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी अंकुल राम तारम को सामूहिक अवकाश के लिए आवेदन पत्र दिया गया जिसमें चंदखुरी के समस्त प्लेसमेंट कर्मचारी उपस्थित रहें।