
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सूर्यकप सीजन-3 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पहली बार 24 टीम के 408 खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी। ये टूर्नामेंट 24 जुलाई से एयरपोर्ट के ग्राउंड में होना है। वहीं 2 जुलाई को वीआईपी रोड, मेग्नेटो मॉल के पास स्थित होटल ट्राइटन में खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि महापौर ऐजाज ढेबर, कामरान अंसारी, नितिन शाह और यश शाह रहेंगे। वहीं कमेटी में क्रिकेट के जाने माने नाम रघु भाई हरिहरन, जावेद भाई, रूपेश राजपूत, विज्जू, कपिल गुरदीप, राहुल लालवानी, आकाश मधवानी और अतुल जोशी उपस्थित रहेंगे। इस टूर्नामेंट का आयोजन रिजवान सूर्या है।