अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 71 लीटर कच्ची महुआ शराब और 17 क्विंटल महुआ लहान बरामद, चार घरों पर छापामारी
सक्ति। संभागीय उड़नदस्ता बिलासपुर और सक्ती जिले की संयुक्त टीम ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। डभरा थाना क्षेत्र के मेंढापाली गांव में चार घरों पर छापामारी कर 71 लीटर कच्ची महुआ शराब और 17 क्विंटल महुआ लहान जब्त किया गया है।
अवैध शराब बेचने की शिकायतों पर कार्रवाई
गांव में लंबे समय से अवैध कच्ची महुआ शराब बेचने की शिकायतें मिल रही थीं। इसी आधार पर टीम ने कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान मीना बाई भारद्वाज, सुख बाई, सोनिया भारद्वाज और समारिन बाई के घरों से बड़ी मात्रा में महुआ शराब और लहान बरामद हुआ।
आरोपियों को भेजा गया जेल
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगने की उम्मीद है।
संयुक्त टीम की इस कार्रवाई से अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने साफ किया है कि इस तरह के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।