फ्लाइट को छोड़कर भागा पायलट, नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट पर किया हंगामा

जयपुर। हैरान कर देने वाला मामला पेरिस से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट में सामने आया है। इस घटना के बाद नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया और वैकल्पिक फ्लाइट की मांग की।
एयर इंडिया की एआई-2022 फ्लाइट, जो रविवार रात 10 बजे पेरिस से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी, सोमवार को अजीब स्थिति में फंस गई। खराब मौसम के चलते यह फ्लाइट दिल्ली में लैंड नहीं कर पाई और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के निर्देश पर जयपुर एयरपोर्ट पर उतारी गई। जयपुर में लैंडिंग के बाद फ्लाइट को उड़ान के लिए क्लीयरेंस का इंतजार करना पड़ा।
इस दौरान पायलट का ड्यूटी टाइम पूरा हो गया और उन्होंने फ्लाइट को वहीं छोड़ दिया। विमान में सवार 180 से अधिक यात्री लगभग 9 घंटे तक परेशान होते रहे। अंततः यात्रियों को सड़क मार्ग से दिल्ली भेजा गया।
लंबे इंतजार और असुविधा से नाराज यात्रियों ने जयपुर एयरपोर्ट पर हंगामा किया और एयरलाइंस से वैकल्पिक फ्लाइट की मांग की। हालांकि, एयरलाइंस की ओर से कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई। इस बीच एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों को खाने और अन्य सुविधाएं प्रदान कर उनकी नाराजगी कम करने की कोशिश की। कुछ यात्री निजी वाहनों से दिल्ली के लिए रवाना हुए, जबकि बाकी यात्रियों को बस के जरिए दिल्ली भेजा गया।