महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी की जीत, PM माेदी ने दी बधाई, कहा- विकास और सुशासन की हुई जीत…
Maharastra election: महाराष्ट्र चुनाव के वोटों की गिनती शनिवार, (23 नवंबर) को हुई। नतीजों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है। 288 वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 84 सीटों पर आगे चल रही है। राज्य में एनडीए यानी कि महायुति सरकार की वापसी तय हो गई है। इस शानदार BJP प्रदर्शन पर पीएम मोदी ने बधाई दी है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा- विकास और सुशासन की जीत हुई है।
महाराष्ट्र में महायुति जीत के करीब
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में महायुति गठबंधन ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। 288 में से 200 से ज्यादा सीटों पर बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट), और एनसीपी (अजित पवार गुट) की तिकड़ी आगे चल रही है। इस शानदार प्रदर्शन ने राज्य में महायुति की सरकार बनना लगभग तय कर दिया है। दूसरी ओर, महाविकास अघाड़ी (MVA) केवल 50 से अधिक सीटों पर बढ़त बना पाई है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अगला मुख्यमंत्री तीनों दल मिलकर तय करेंगे।
पीएम मोदी ने जताया आभार
पीएम मोदी ने लिखा-एक होकर हम और भी ऊंचाई हासिल करेंगे। महाराष्ट्र के मेरे भाई-बहनों, खासकर राज्य के युवाओं और महिलाओं का एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए दिल से आभार। यह स्नेह और गर्मजोशी अद्वितीय है। मैं लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा। जय महाराष्ट्र!
‘एक हैं तो सुरक्षित हैं’ का असर
महायुति की जीत के करीब पहुंचने पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस चुनाव में लोगों ने एकता और विकास को चुना है। महायुति ने सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का संदेश दिया, जबकि महाविकास अघाड़ी दुष्प्रचार में फंसी रही। इस बार रिकॉर्ड 65.11% वोटिंग हुई, जो 2019 से 4% ज्यादा है। वहीं, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि महायुति सरकार की ओर से किए गए कामों की वजह से हमें इस विधानसभा चुनाव में जीत मिली है।