मां ने 4 माह के जुड़वा बच्चों को पानी की टंकी में डुबोकर मारा, वजह जानकर हो जायेंगे हैरान
मप्र। मध्य प्रदेश के रतलाम में एक महिला ने अपने चार माह के जुड़वा बच्चों को पानी की टंकी में डुबो कर मार डाला। महिला पति व सास द्वारा बच्चों को संभालने में सहयोग नहीं करने से नाराज थी, इसी चिढ़न में उसने खतरनाक कदम उठाया। आरोपित महिला व उसके पति के खिलाफ केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पति को साक्ष्य छिपाने पर आरोपित बनाया गया है, जिसने बिना पुलिस को बताए बच्चों को दफना दिया था।
आमिर कुरैशी पत्नी और बच्चों के साथ माणकचौक थाना क्षेत्र की वेदव्यास कालोनी में किराए के मकान में रहता है, वह लहसुन मंडी में काम करता है। आमिर कुरैशी के चार माह के जुड़वा बच्चों की 20 नवंबर को पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई थी। मौत के बाद बच्चों को अस्पताल नहीं ले जाया और न ही पुलिस को सूचना दी गई।
बच्चों के शव उनके पिता शेरानीपुरी कुरैशी मंडी में रह रहे अपने पिता हुसैन कुरैशी के घर ले गया था। वहां से दोनों के शव नूरानी कब्रिस्तान ले जाकर दफना दिए थे। कुछ समय बाद पुलिस को सूचना मिली थी कि दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत हुई है तथा उन्हें पुलिस को सूचना दिये बगैर दफना दिया गया है। बच्चों को उनकी मां ने ही टंकी में डुबोया है।
कब्रों से निकलवाकर कराए थे पोस्टमार्टम
पुलिस ने 21 नवंबर को दोनों बच्चों के शव कब्रों से निकलावकर उनके पोस्टमार्टम कराए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चों की मौत का कारण पानी में डूबना बताया गया। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तथा बच्चों के पिता आमिर कुरैशी, मां मुस्कान और आसपास के लोगों से पूछताछ की। एसपी अमित कुमार ने शुक्रवार को घटना का खुलासा किया।
सास और पति पर नाराज थी बच्चों की मां
पुलिस के अनुसार बच्चों की मां अपने बच्चों के संभालने की बात पर सास व पति से नाराज थी। घटना वाले दिन मोहल्ले में एक महिला का इंतकाल हो गया था। तब मुस्कान की सास भी उसके घर आई हुई थी। सास व पति जब गमी कार्यक्रम में जाने लगे तो मुस्कान ने पति से कहा था कि घर पर रुक जाओ, क्योंकि वह बच्चों को अकेली संभाल नहीं पाएंगी। उनके जाने के बाद उसने दोनों बच्चों को टंकी में डुबा दिया।
चिढ़न में कर दी बच्चों की हत्या
पूछताछ के दौरान आरोपित मां मुस्कान ने पुलिस को बताया कि पहले भी कई बार वह पति से कह चुकी थी कि बच्चों को संभालने में उसे परेशानी होती है, बच्चे संभालने में सहयोग करा करो। घटना वाले दिन पति ने उसकी बात नहीं मानी तो वह बहुच चिढ़ गई थी तथा सोचा कि दोनों बच्चों को खत्म कर देती है समस्या खत्म हो जाएगी।
एक-एक कर पानी की टंकी में डाला
एक बच्चा झूले में था तथा एक जमीन पर लेटा हुआ था। उसने पहले बेटे फिर बच्ची को टंकी में डाल दिया। पति को फोन लगाकर बताया कि दोनों बच्चे घर में नहीं है। कुछ देर बाद पति आमिर व उनका दोस्त बिलाल घर पर आए तथा बच्चों को तलाशा। उन्हें नहीं बताया कि बच्चे कहां है। उन्होंने पानी की टंकी चेक की तो बच्चे उसमें थे। उन्होंने टंकी से बच्चों को बाहर निकाला लेकिन तब तक बच्चे मर चुके थे।
माता-पिता को जेल भेजा
पुलिस ने जांच के बाद आरोपित मुस्कान और आमिर कुरैशी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 (1), 238, 3 (5) के तहत हत्या व साक्ष्य छिपाने का प्रकरण दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।