गरियाबंद

तेंदुए की खाल की तस्करी, वन विभाग ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नबरंगपुर वनमंडल के वाइल्डलाइफ स्क्वाड, उदंती-सीतानदी की एन्टी पोचिंग टीम एवं डी.आर.आई ओडिशा की संयुक्त टीम ने तेंदुए की खाल के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 01 नग मोटर सायकल, 03 नग मोबाईल भी जब्त किया गया है।

जानकारी के अनुसार, वाइल्डलाइफ जस्टिस कमीशन इंडिया से प्राप्त छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा (उदंती सीतानदी टाइगर रिज़र्व के इको सेंसिटिव जोन से लगा हुआ क्षेत्र) में तस्करी की सूचना मिली थी, जिस पर 22 नवंबर 2024 को एन्टीपोचिंग टीम उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व नबरंगपुर वनमंडल एवं डी. आर. आई रायपुर के साथ संयुक्त टीम गठित कर उमरकोट परिक्षेत्र के करका सेक्शन के उदयपुर-हाथिबेना मार्ग पर तेंदुआ की खाल के साथ चमरा गोंड पिता रघु, खेदुराम पिता कुमार हरिजन, मंगलदास पिता लोकनाथ हरिजन को मौके से पकड़ा गया।

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने तेंदुआ खाल को 1 वर्ष पूर्व का बताया एवं अन्य आरोपियों के भी शामिल होने की बात बताई । तेंदुआ खाल की सर से पूँछ तक की कुल लम्बाई 195 सेंटीमीटर थी एवं प्रथम दृष्टया जहर देकर शिकार करना पाया गया। आरोपियों से 01 नग मोटर सायकल, 03 नग मोबाईल भी जप्त किये गये।

तीनों आरोपियों को पकड़कर विस्तृत पूछताछ के लिए रायघर परिक्षेत्र कार्यालय (जिला नबरंगपुर) लाया गया एवं प्रकरण क्रमांक 131 of 2024-25 दर्ज किया गया। प्रकरण में फरार छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर सक्रीय अन्य तस्करों/ आरोपियों एवं वन्यप्राणी अवयवों की तलाश जारी है।

इस कार्यवाही में डी.आर.आई रायपुर, गरियाबंद पुलिस के साइबर सेल प्रभारी सतीश यादव, उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व की एन्टी पोचिंग की टीम के नोडल अधिकारी गोपाल कश्यप सहायक संचालक उदंती (मैनपुर), सुबाश चन्द्र खुटिया (सहायक वन संरक्षक, नबरंगपुर), सुशील कुमार सागर वन परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव (धुरवागुड़ी) बफर, मोहम्मद अब्दुल समाद उप-परिक्षेत्र अधिकारी रायघर, राकेश परिहार परिक्षेत्र अधिकारी तौरेंगा, लालू बिसोई, प्रकाश सरकार, भबानी बिसोई, ऋषि ध्रुव, सुधांशु वर्मा, फलेश्वर दिवान, भूपेंद्र भेड़िया, पुनीत ध्रुव, देवीसिंह एवं वन अमले का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button